27/03/2023
खेल खोज खबर देश मनोरंजन विदेश

मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ ग्राउंड का चक्कर लगाया राष्ट्रगान के समय टीम के साथ खड़े रहे 

दोनों ने अपने-अपने कप्तानों को कैप पहनाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत अहमदाबाद में यादगार बन गई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज की अगुआई की। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे। दोनों पहले अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से मिले।

मोदी ने रोहित और एल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को कैप पहनाई। इस दौरान अपने कप्तान से बात कर रहे एल्बनीज को मोदी ने अपनी तरफ खींचा और फोटो खिंचवाने के लिए कहा। फिर दो कप्तान- दो पीएम की ऐतिहासिक फोटो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लिक हुई। राष्ट्रगान के वक्त टीम इंडिया के साथ खड़े दिखे मोदी 

PM मोदी, कैप्टन रोहित शर्मा साथ मैदान में पहुंचे, जहां रोहित ने उन्हें सभी खिलाड़ियों का इंट्रोडक्शन दिया। PM ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके बाद राष्ट्रगान में वे रोहित शर्मा से ठीक पहले खड़े हुए। राष्ट्रगान के बाद में वे PM एल्बनीज के साथ स्टैंड्स में लौट आए।

PM मोदी सुबह 8.30 बजे स्टेडियम पहुंच गए थे। शुरुआती आधे घंटे का मैच देखने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए।

दर्शकों की संख्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन सकता है 

अहमदाबाद का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) के नाम है। वहां 2014 में एशेज सीरीज के मैच के दौरान एक दिन में 91,112 दर्शक आए थे।

 

Related posts

ऑटो एक्सपो में हिमांशु जांगिड़ की बुक का कवर लॉन्च: ‘राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव’ में पांच स्टार्टअप फंडिंग पिचिंग के लिए सलेक्ट

Such Tak

जहालत एक किस्म की मौत है, शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर बागियों पर बोला हमला : POLITICAL CRISIS

Such Tak

भारत जोड़ो से पहले कांग्रेस टूटी : हार्दिक ने कांग्रेस छोड़ी, भाजपा जाने के आसार

Such Tak