01/04/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष राजस्थान

जेल से फरार बंदी एमपी से गिरफ्तार: पत्नी की हत्या के आरोप में था बंद

जिला जेल की दीवार फांदकर भागा था

जिला जेल से दीवार फांदकर फरार हुए बंदी को पुलिस ने एमपी में करहाल के करकटा स्थित जंगल से मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर किया है। आरोपी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था और 1 मार्च को फरार हो गया था।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों केलवाड़ा थानाक्षेत्र में पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी जनवेद सहरिया जेल में बंद था। वह जिला जेल में से 1 मार्च को दोपहर में चोरी-छिपे जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से प्राप्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जेल से फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई। जिलेभर में नाकाबंदी भी करवाई गई। पुलिस टीमों में कई जगह पर दबिश दी गई।

एसपी ने बताया कि फरार आरोपी केलवाड़ा थानाक्षेत्र का निवासी है। उसे पकड़ने के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन और डीएसपी हेमन्त गौतम के सुपरविजन में शाहाबाद सर्किल की विशेष पुलिस टीमें बनाई। इसके तहत शाहाबाद थानाधिकारी किरदार अहमद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने योजनबद्ध तरीके से दबिश देकर कार्रवाई की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समीपवर्ती एमपी के करहाल के करकटा के जंगल में छिपे जेल से फरार आरोपी बांसखेड़ा निवासी जनवेद सहरिया को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की तबीयत खराब होने पर उसे सीएचसी केलवाड़ा तथा उसके बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शाहाबाद थानाधिकारी किरदार अहमद, अडीसाल गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर आदि शामिल रहे। पुलिस के अनुसार युवक ने 20 फरवरी को नशे की हालत में गला घोंट कर उसकी पत्नी की हत्या कर शव के खेत मे फेंक दिया था। घटना के दो दिन बाद केलवाड़ा थाना पर सरेंडर किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

 

Related posts

झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया ने लिया जायजा

Such Tak

जयपुर में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत का भव्य आयोजन, सीएम बनाने की मांग उठाई गई

Such Tak

21 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में.

Web1Tech Team