27/03/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम हाडोती आँचल

बारां: नगर परिषद् के फायर ब्रिगेड बेड़े में एक और वाहन शामिल, सभापति ज्योति पारस ने की पूजा अर्चना

नगर परिषद के अग्निशमन सहायक अधिकारी उवेश शेख ने बताया कि बारां अग्निशमन बेड़े में एक ओर नई फायर ब्रिगेड शामिल हुई है। जिसके तहत डीएलबी जयपुर की ओर से बारां नगर परिषद को 4500 लीटर टैंक क्षमता की नई फायर ब्रिगेड मिली है। जो बारां पहुंच गई है। सभापति ज्योति पारस की ओर से विधिवत पूजा अर्चना की गई। सहायक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन बारां में अब कुल 5 फायर ब्रिगेड गाड़ियां हो गई हैं। ऐसे में आगामी गर्मी के सीजन के दौरान जिलेभर में होनी वाली आगजनी की घटनाओं से निपटने में काफी कारगर साबित होंगी। गर्मी के सीजन में आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन टीम मुस्तैद है। इसके लिए अग्निशमन कार्यालय पर 18 फायरमैन और 9 ड्राइवर सहित कुल 27 का स्टाफ 3 शिफ्ट में तैनात रहेगा।

नगर परिषद के अग्निशमन बेड़े में एक ओर फायर ब्रिगेड वाहन शामिल हो गया है। 4500 लीटर टैंक क्षमता की नई फायर ब्रिगेड गाड़ी शहर के कोटा रोड फायर स्टेशन पर पहुंच गई है। जिसकी शुक्रवार को नगर परिषद सभापति ज्योति पारस की अगुवाई में विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ आगामी गर्मी के सीजन में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

Related posts

बारां: किसानों को 140 करोड़ का बीमा क्लेम पास: साल 2021 में ज्यादा बारिश से हुआ था नुकसान, खातों में रुपए ट्रांसफर

Such Tak

“मुफ्त राशन पाने वाले लोग, झूठे आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे”- संसद में बोले PM मोदी

Such Tak

एअरइंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी बदली: जब तक क्रू न परोसे, तब तक शराब नहीं पी सकेंगे यात्री

Such Tak