11/12/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष मौसम हाडोती आँचल

अंता में बिल के 40 करोड़ वसूलने में जुटा विभाग: 2 दर्जन कॉलोनियों में काटे कनेक्शन

अंता में वर्तमान समय में बिजली विभाग पूरी तरह से बिजली बिलों के बकाया राशि को वसूलने में लगा हुआ है। इसको लेकर सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंताओं की टीमें बनाई गई है। यह क्षेत्र में घूम रही है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा लोगों के कनेक्शन भी काटे जा रहे है।

इसके अलावा लोगों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही बिलों में छूट का लाभ लेने के प्रेरित किया जा रहा है। अंता जयपुर विद्युत वितरण निगम का उपभोक्ताओं पर 40 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। जिसमें से 28 करोड़ तो उन उपभोक्ताओं के बकाया चल रहे है, जिनके विद्युत वितरण निगम द्वारा कनेक्शन काट दिए गए है लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ता इन बिलों को जमा नहीं करा रहे है।

दूसरी ओर, 12 करोड़ उन उपभोक्ताओं के बाकी है, जो नियमित रूप से वर्तमान समय में बिजली ले रहे है तथा इसके बाद भी उनके द्वारा बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते विद्युत विभाग के पसीने छूट रहे है। साथ ही दिन रात बिलों को वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

5978 उपभोक्ताओं से वसूलने हैं 12 करोड़ रुपए

जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि 12 करोड रुपए वर्तमान समय में 5978 उपभोक्ताओं से वसूलने है, जो कि नियमित रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे है तथा अभी तक बिल जमा नहीं करा रहे है।

वहीं 10,112 उपभोक्ता तो ऐसे है, जिनके विद्युत विभाग द्वारा बिलों की राशि जमा नहीं कराने के चलते विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिए गए है। इन उपभोक्ताओं पर 28 करोड़ रुपए अंता विद्युत विभाग के बकाया चल रहे है, लेकिन यह उपभोक्ता अपना बिल जमा नहीं करवा पा रहे है। शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा अंता कस्बे में 2 दर्जन कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काटे गए

सहायक अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2022 से पहले कटे हुए कनेक्शनों पर ब्याज व पेनल्टी पर 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है। उसका लाभ लेकर अपना बिल जमा करा सकते है।

 

Related posts

जिलाप्रमुख उर्मिला जैन भाया ने किया “श्री महाकाल गौसेवा समिति गौशाला बिजोरा” का भूमिपूजन,

Such Tak

बारां: 60 करोड़ से बनना था कचरे से खाद बनाने का प्लांट, 4 साल बाद भी काम शुरू नहीं, नगर परिषद निरस्त करेगी टेंडर

Such Tak

सीसवाली कस्बे में स्कूल की मरम्मत के दौरान दीवार और छत ढही, मजदूर की मौत

Such Tak