11/12/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां: पुलिस अधीक्षक पहुंचे अंता, सीएलजी सदस्यों की बैठक में लिया हिस्सा, लोगों ने बताई समस्या

शनिवार को अंता थाना परिसर में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति व सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा कुछ लोगों को पाबंद किया जा रहा है। भाजपा नेता गोविंद शर्मा ने कहा कि अंता की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो रही है। इसको सुधारा जाना चाहिए। पलायथा के भंवरलाल सुमन ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर पाबंदी लगाने की बात कही।

प्रवीण गालव ने कहा कि अंता में सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं उनको चालू किया जाए। दूसरी ओर बैठक के दौरान बीट व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की साथ ही सोरसन अंडर पास खराब होने की भी समस्या से अवगत कराएगा। दूसरी ओर अंता कस्बे से दिन में निकलने वाले भूसे के ट्रैक्टरों पर दिन में पाबंदी लगाने की बात भी उठी। वहीं रात में मोटरसाइकिल पर घूमने वाले मनचलों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात मीटिंग के दौरान सदस्यों द्वारा कही गई।

इस पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस द्वारा संतुलन के साथ में कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को प्रशासन के साथ में मिलकर सुव्यवस्थित करना चाहिए। दूसरी ओर जल्द से जल्द बीट व्यवस्था सुधारी जाएगी। दिन में ट्रैक्टरों पर जो भूसा लेकर कस्बे से गुजरते हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही अंता कस्बे में डीजे बजाए जाएंगे।

इस बैठक के दौरान पुलिस उप अधक्षक तरुण कांत सोमानी, अंता थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ,अंता उप जिला कलेक्टर दीपक महावर, पालिका अध्यक्ष मुस्तफ खान, भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ,पूर्व नगर अध्यक्ष गोविंद शर्मा ,राधे श्याम सिंगोदिया, ईदगाह सदर मल्लू भाई, सरपंच राज सिंह ठिकरिया, कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश मालव सहित बड़ी संख्या में शांति समिति और सीएलजी मेंबर मौजूद रहे |

 

Related posts

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: क्या 47 साल के सूखे को ख़त्म कर पाएगी भारतीय टीम; भारत इंग्लैंड को क्यों नहीं हरा पाया !

Such Tak

समस्याएं निपटाने में राजस्थान देश में नंबर वन: केन्द्र सरकार ने सीएमओ को भेजी रिपोर्ट, सरकार की इस उपलब्धि को भुनाएगी कांग्रेस

Such Tak

अटरू-बारां से घोषित कांग्रेस प्रत्याशी पानाचन्द मेघवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भरा नामाकंन

Such Tak