30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति राजस्थान

नैनीताल से आए भाजपा के पर्यवेक्षक विधायक रामसिंह ने ली बैठक, गिनाई केन्द्र सरकार की योजनाएँ, अंता में भाजपा की लहर

रविवार को भाजपा के केंद्र नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे केंद्रीय प्रवास योजना कार्यक्रम के तहत अंता विधानसभा के प्रभारी नैनीताल, भीमताल के विधायक राम सिंह केड़ा अंता विधानसभा का प्रवास खत्म हुआ। राम सिंह केड़ा 19 अगस्त से ही अंता विधानसभा का दौरे पर रहे। जहां उन्होंने विधानसभा का फीडबैक लिया और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद में रविवार को प्रवास कार्यक्रम खत्म होने के दौरान केड़ा ने अंता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा कि अंता विधानसभा में भाजपा की लहर है। अंता विधानसभा से राजस्थान सरकार के गोपाल मंत्री आते हैं, लेकिन राजस्थान में तो क्या अंता विधानसभा क्षेत्र में भी इनके द्वारा कोई भी गौशाला नहीं खोली गई। जिसके चलते गो माता की दुर्दशा हो रही है। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, देहात मंडल अध्यक्ष राहुल नगर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बंसीलाल सोनी, मोहित कालरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवासीय विधायक के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली गई।

 

Related posts

पहले राजस्थान BJP ने जनआक्रोश रैली स्थगित की, कोरोना संक्रमण का दिया हवाला, फिर पूनिया बोले- असमंजस हो गया था,अब नहीं होगी स्थगित

Such Tak

कोयला छोड़ PNG अपनाना आसान नहीं, लेकिन जनता पर जहरीले असर का हर्जाना कौन देगा ?

Such Tak

23 जून को होने वाली विपक्षी एकता रैली को लेकर फडणवीस ने दिया विवादित बयान- “सब जानवर मिलकर भी बाघ का शिकार नहीं कर सकते”

Such Tak