30/09/2023
खोज खबर धार्मिक बारा विशेष राजस्थान

इनरव्हील क्लब बाराँ द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई

ब्रेस्ट फीडिंग वीक के तहत इनरव्हील क्लब द्वारा आंगनवाडी की 21 महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम कोटा रोड स्थित पब्लिक पार्क में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिलाप्रमुख श्रीमती उर्मिला जी जैन रही।
कार्यक्रम का प्रारम्भ इनरव्हील प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम संचालन कर रही मृदुला मारू ने सभी को मंच पर आमंत्रित किया।अध्यक्ष सुलेखा जैन ने सभी आगन्तुक अतिथियों का शब्द चन्दन से स्वागत किया गया।
मुख्यअतिथि महोदया के साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ लक्ष्मी गोयल क्लब अध्यक्ष ,सचिव ,कार्यक्रम आर्थिक सहयोग प्रदान कर्ता सुमन गोयल ,चार्टर अध्यक्ष ललिता टोंग्या ,कार्यक्रम प्रभारी अनिता सेठी आदि का स्वागत माला तिलक द्वारा संस्था सदस्यो द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि वक्ता डॉ लक्ष्मी गोयल द्वारा गर्भवती महिलाओं को खानपान सम्बन्धी व चिकित्सकीय परामर्श दिया, साथ ही डिलेवरी पश्चात मां के प्रथम दूध की महत्ता को बताया। “मां का दूध सर्वोत्तम आहार” विषय पर प्रकाश डालते हुए मां को उस समय कैसा आहर लेना चाहिए, इसकी पूरी जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को तिलक माला व फल , सूखे मेवे, गोला, गुड़ व नकद राशि की टोकरी से सभी सदस्यों द्वारा गोद भराई की रस्म पूर्ण की गई। इस शगुन से सभी महिलाएं ख़ुश नजर आई। तत्पश्चात मुख्यअतिथि ने उदबोधन में गर्भवती महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान पौष्टिक भोजन पर ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- यदि माँ पोष्टिक भोजन लेगी तो बच्चा भी निरोगी व तन्दरुस्त रहेगा। आने वाली स्वस्थ पीढ़ी ही देश को आगे ले जाएगी।
कार्यक्रम प्रभारी अनिता सेठी ने बताया कि पूर्व में वृद्धाश्रम के वृद्धजन के चश्मे के नम्बर निकाले गए थे, उनके चश्मे बन गए थे, वे भी वही पर वितरित किये गए, जिनको पाकर वरिष्ठजनों की चेहरे की खुशी देखने काबिल थी। वे अब दूर व नजदीक की वस्तुएं आसानी से देख पायेंगे।
इन सभी कार्यक्रम में क्लब की चित्रा जैन, सुधा गोयनका, पूर्व अध्यक्ष त्रिशला जैन, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, डॉ नेहा गुप्ता, चन्दा ठाकुरिया, प्रेरणा शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, रजनी गर्ग, मंजू बंसल, विनीता विजय, आराधना ओझा, चारु गुप्ता आदि सदस्यो के साथ ही आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर ने भी अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढाई। अन्त में सचिव कृष्णा राठौर द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

 

Related posts

राजसमंद जिला किक्रेट एसोसिएशन के सचिव का इस्तीफा, कहा-मैं सीपी जोशी, वैभव गहलोत की गुलामी से आजाद हो गया हूँ

Such Tak

बारां: नगर परिषद ने जमीन नहीं होने का हवाला देकर सरकार से निरस्त करवाया प्रोजेक्ट, घर का सपना टूटा

Such Tak

बेमौसम बारिश से सरसों और गेहूं की फसल में नुकसान

Such Tak