गत कुछ दिनों से अन्ता व मांगरोल में किसान भाईयों के बीच यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सीएडी के कार्यालय खत्म कर चिकित्सालय व मिनी सचिवालय बनाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल विपरीत है। अन्ता व मांगरोल में जो सीएडी की जमीन ली गयी है वहां पर कार्यालय भवन व क्वाटर बहुत पुराने व जर्जर हो चुके थे और वीरान जगह पर अतिक्रमण हो रहे थे। मांगरोल में मिनी सचिवालय भवन के लिये अलग से जगह आवंटन की गयी है तथा निर्माण के लिये राशि डीएमएफटी मद से आवंटित कर निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है इसके प्र्रस्तावित नक्शे में सीएडी के कार्यालय हेतु प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार अन्ता में जो नये मिनी सचिवालय भवन की मुख्यमंत्रीजी ने घोषणा की है उसका जो प्लान बनाकर सरकार को भेजा गया है उसमें भी पूरा एक फ्लोर सीएडी के कार्यालय के लिये प्रस्तावित किया गया है।
मांगरोल उपखंड मुख्यालय पर स्थित चंबल की दायीं मुख्य नहर के कार्यालय को हटाए जाने व अस्पताल के लिए अधिग्रहण करने के मामले में किसानों का सीएडी परिसर में चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। किसानों की मांग है कि 15 बरस पहले गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना का कार्यालय यहां से हटाने के बाद किसानों को अब दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है और अब तो यहां के कार्यालय की पूरी जमीन व भवन अस्पताल बनाने के नाम पर अधिग्रहण कर लिया गया है। इससे किसानों की समस्या बढ़ेगी। कोटा जिले की पीपल्दा तहसील, बारां जिले के अंता व मांगरोल के सैंकड़ों गांव इससे जुड़े हैं।
सीएडी कार्यालय बंद नहीं होकर अभी अस्थायी भवनों में चलेंगे, यही होगा कार्यालयों का पुनर्निर्माण –
कांग्रेस के मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, अन्ता ब्लॉक अध्यक्ष ओम सुमन मिर्जापुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हमारे नेता राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा विशेष प्रयासों से अंता एवं मांगरोल में 28-28 करोड की लागत से उप जिला चिकित्सालय स्वीकृत करवाए गए है। अन्ता में सीएडी की जमीन पर उप जिला चिकित्सालय एवं मिनी सचिवालय बनाए जा रहे है तथा मांगरोल में सीएडी की जमीन पर उप जिला चिकित्सालय बनाया जा रहा है जो कि जनहित के कार्य है और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करते है। मांगरोल में सीएडी का कार्यालय वर्तमान चिकित्सालय भवन से सटा हुआ है इसलिये उप जिला चिकित्सालय इस स्थान पर प्रस्तावित किया गया है। जबकि अन्ता में इससे बेहतर कस्बे के बीच में कोई उपयुक्त जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण सीएडी की जमीन पर उप जिला चिकित्सालय प्रस्तावित किया गया है।
दोनों ब्लॉक अध्यक्षों ने बताया कि जहां तक सीएडी कार्यालयों को बन्द करने का सवाल है यह पूरी तरह से झूंठा है तथा आमजन को भ्रमित किया जा रहा है। अन्ता में अस्थाई तौर पर सीएडी कार्यालय को शिफ्ट किया गया है जो वर्तमान में चालू है जबकि मांगरोल में इसे शीघ्र अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया जा रहा है।
इससे यह स्पष्ट है कि अन्ता व मांगरोल के सीएडी कार्यालय बन्द नहीं हुए है और न भविष्य में बन्द किये जायेंगे। किसी प्रकार के अधिकारी या स्टाफ के पदों में कोई कटौती भी नहीं की गयी है। जब तक नये मिनी सचिवालय भवन बनकर तैयार नहीं हो जाते जिनमें सीएडी कार्यालयों के लिये जगह रखी गयी है तब तक अस्थाई स्थान पर सीएडी कार्यालय लगातार चलते रहेंगे।
कोरोना महामारी ने सिखाया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाना आवश्यक है इसलिये बारां जिले में हमारे नेता प्रमोद जैन भाया द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत करने की जरूरत कोरोना के समय महसूस हुई और मुख्यमंत्रीजी ने हमारे लोकप्रिय नेता खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के विशेष आग्रह पर मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है व काफी निर्माण हो भी चुका है। अन्ता, मांगरोल व अटरू में उप जिला चिकित्सालयों की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है व इसी माह निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
अन्ता एवं मांगरोल तहसील के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए पहली आवश्यकता स्वास्थ्य है और इसलिये नये उप जिला चिकित्सालय जो कि अन्ता व मांगरोल को स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ी मजबूती देंगे उन्हें कस्बों के बीच में सबसे सुलभ, सबसे अच्छे स्थानों पर बनाया जा रहा है। ताकि आमजन को इनका समुचित लाभ मिल सके। सीएडी कार्यालय बन्द नहीं किये जा रहे और नये मिनी सचिवालय भवन के बनने तक जहांॅ इनको बाद में शिफ्ट किया जायेगा, तब तक अस्थाई स्थानों पर चलते रहेंगे और किसानों के हित सुरक्षित रखे गये हैं।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष मांगरोल डॉ. इजहार खान (सीमा), नगर अध्यक्ष अन्ता ललित गालव, मण्डल अध्यक्ष सीसवाली लालचंद मीणा, मण्डल अध्यक्ष बमोरीकलां जसराज नागर, मण्डल अध्यक्ष मांगरोल महावीर पांचाल, मण्डल अध्यक्ष ईश्वरपुरा कौशल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बालदडा रिंकेश मीणा, मण्डल अध्यक्ष बिजोरा भवानीशंकर मीणा, मण्डल अध्यक्ष पलायथा नवनीत पंकज, मण्डल अध्यक्ष सोरसन कमलेश नागर, मण्डल अध्यक्ष अन्ता महेश सिंघल ने कहा कि हमारे नेता प्रमोद जैन भाया ने बारां जिले सहित अंता एवं मांगरोल में राजनीति से परे हटकर ऐतिहासिक कार्य किए है। किसान भाई एवं आमजन किसी की अनर्गल बातों में आकर भ्रमित नही हो। ओछी राजनीति एवं सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिये जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वह अन्ता व मांगरोल की जनता तथा किसान भाईयों के साथ धोखा है। इनके बहकावे में नही आकर इसकी निन्दा की जानी चाहिए।