30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

बारां: विधानसभा अंता में 4 व अटरू में 9 राजकीय विद्यालय बने महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय

राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में भी बेहतरीन एवं गुणवत्तायुक्त अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय खोले जा रहे है। इसी कडी में राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र अन्ता एवं बारां-अटरू में कुल 13 सरकारी विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालयों घोषित किए जाने के आदेश जारी किए गए है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विक्रान्त शर्मा एवं विशाल गालव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की भावना है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बालक-बालिकाएं अंग्रेजी माध्यम से पढाई कर सके तथा इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा कई राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय बनाया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर अन्ता विधानसभा क्षेत्र के क्रमशः 4 विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैंगना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईश्वरपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोज्याखेडी को महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय घोषित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू के क्रमशः 9 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरडी, सुभाषपुरा, भौंरा, सालपुर, लुहारिया, नलका, बिछालस, नारेडा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपना बस्ती माथना को महात्मा गांधी अंग्रेजी राजकीय विद्यालय घोषित किया है।

Related posts

सुजानपुर के चहुमुखी विकास को देख राणा का नजरिया धृतराष्ट्र की तरह – सुजानपुर भाजपा मंडल

Web1Tech Team

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित कई पहलवानों ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए हैं बड़े आरोप !

Such Tak

गहलोत बोले- संजीवनी घोटाले के हर आरोपी को जेल भेजेंगे

Such Tak