अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी जैनीबेन थुम्मर द्वारा शनिवार को कांग्रेस के अग्रिम संगठन एवं प्रकोष्ठों के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों की बैठक ली जाएगी।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस गुजरात जैनीबेन थुम्मर को लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। लोकसभा प्रभारी द्वारा शनिवार को दोपहर 12 बजे कोटा रोड स्थित होटल राज पैलेस में आगामी समय में प्रदेश में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ बैठक ली जाएगी जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।