डोल शोभायात्रा 26 सितम्बर को निकलेगी..
हाडौती के ख्यातनाम जलझूलनी एकादशी पर बारां जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले लोकोत्सव डोल मेला की तैयारियों का आज डोल मेला अध्यक्ष शिवशंकर यादव द्वारा जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
डोल मेला अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद बारां द्वारा हाडौती के ख्यातनाम कहे जाने वाले लोकोत्सव पर्व डोल मेला के आयोजन को लेकर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि मेले में आने वाले दर्शकों को असुविधाओं का सामना नही करना पडे एवं मेले का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हो।
यादव ने बताया कि आज उनके द्वारा पूर्व सभापति कैलाश पारस, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सोनम शर्मा, सहायक अभियंता राजेन्द्र दाधीच, कनिष्ठ अभियंता मनीष मालव, मानसिंह मीणा, सीमा शर्मा, श्याम मनोज शर्मा, सफाई निरीक्षक नरसीलाल स्वामी, पार्षद अनवर अली, परवेज खान, योगेन्द्र मेहता, लीलाधर नागर, मयंक माथोडिया, प्रशान्त भारद्वाज, यशवंत यादव, पीयूष सोनी, प्रदीप विजय, राजेन्द्र गहलोत, पुरूषोत्तम नागर, पिंकू खान, समीर खान, अजय सैनी, विजय बैरवा, हरिश मेघवाल, रोहित बैरवा, टिवंकल यादव के साथ डोल मेला आयोजन स्थल पर पहुंचकर वहां पर नगर परिषद द्वारा डोल मेला आयोजन के लिए करवायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
मेलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि बारां जिला मुख्यालय पर आगामी 26 सितम्बर से डोल मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा।