30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

सीसवाली कस्बे में स्कूल की मरम्मत के दौरान दीवार और छत ढही, मजदूर की मौत

सीसवाली कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भवन की मरम्मत कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के पुराने भवन की मरम्मत के दौरान कमरे की दीवार और छत ढहकर गिर गई। छत के ढहने से वहां काम कर रहे 4 मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से 2 मजदूरों को लोगों ने सकुशल बाहर निकाला, जबकि मलबे में दब रहे दो लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। जिनमें से एक मजदूर की मौके कार मौत हो गई। दूसरे घायल को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया है।

पुलिस के अनुसार कस्बे के हायर सेकेंडरी स्कूल में क्षतिग्रस्त भवन के मरमत का काम किया जा रहा था। शनिवार को मजदूर दीवार की मरम्मत कर रहे थे। इस दौरान दीवार अचानक ढह गई। साथ ही छत की पट्टियां भी गिर गई। इस दौरान मौके पर काम कर रहे मजदूर महेंद्र और अन्य लोगों की मदद से बाहर निकला, जबकि दौलतराम और गोवर्धन मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर सीसवाली थानाधिकारी उत्तमसिंह प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। छत ढहकर उसके नीचे मजदूरों के दबे होने की सूचना से आस पास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आस-पास के लोग मजदूरों को मलबे में से निकालने में लग गए, लेकिन पुराना भवन होने के चलते छत की मोटी पट्टियों के नीचे दबे मजदूर निकल नहीं सके थे। मौके पर जेसीबी मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे दौलतराम (52) और गोवर्धन (48) को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद गंभीर घायल दौलतराम को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल गोवर्धन को कोटा रेफर कर दिया।

घटना में ठेकेदार दौलतराम उर्फ पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, दूसरे मजदूर गोवर्धन की रीड की हड्डी में ज्यादा चोट लगने से उसे कोटा रेफर किया गया। वहीं, दो अन्य मजदूरों सत्तार पुत्र ईद मोहम्मद और महेंद्र प्रजापत का सीसवाली अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। मामले में अभी अनुसंधान जारी है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जेसीबी की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष इदरिश खान ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के दौरान मौजूद रहे।

Related posts

कला-संस्कृति की अनूठी पेंटिंग्स कार्यशाला का आगाज: पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. मेवाड़ ने किया उदघाटन, बोले-कला को संरक्षण जरूरी

Such Tak

बारां: अफीम बोने वाले किसानों ने फसल को अन्यायपूर्ण तरीके से नष्ट नहीं करने को लेकर ज्ञापन दिया

Such Tak

ये सख्सियत जो आज प्रदेश का नेतृत्व कर रहे और जो छायाचित्र आप देख रहे वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सादगी का प्रतीक है.

Web1Tech Team