30/05/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति राजस्थान

मांगरोल में मंत्री प्रमोद भाया ने वितरीत किए 400 लाभार्थियों को पट्टे, वार्ड नं. 11 की पार्षद ने छोडी भाजपा

राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा गुरूवार को नगर पालिका मांगरोल क्षेत्र के 400 लाभार्थियों को अपने हाथों से पट्टे वितरीत किए गए। इस दौरान वार्ड नं. 11 से भाजपा पार्षद श्रीमती निर्मला सहरिया कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई, जिनका मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा स्वागत करते हुए कांग्रेस में शामिल किया गया।
कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मांगरोल रामस्वरूप बैरवा ईष्वरपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा गुरूवार को नगर पालिका मांगरोल द्वारा तैयार किए गए 400 लाभार्थियों को उनके आवासों के पट्टे वितरीत किए गए।


इस अवसर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अषोक जी गहलोत द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेष में जरूरतमंदों को नाममात्र के शुल्क पर अपने आवासों के पट्टे प्रदान किए जाने हेतु पट्टा वितरण अभियान चलाया जा रहा है तथा अब तक प्रदेष में 6.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को पट्टे प्रदान किए जा चुके है। इसी कडी में नगर पालिका अन्ता, मांगरोल, छबडा एवं नगर परिषद बारां में समय-समय पर लाभार्थियों के पट्टे तैयार करवाए जाकर वितरीत किए जाते रहे है। आज नगर पालिका मांगरोल क्षेत्र के 400 लाभार्थियों के तैयारषुदा पट्टें उन्हें वितरीत किए गए। मंत्री भाया ने कहा कि कई जरूरतमंदों को अपनी निजी आवष्यकताओं के लिए धन की जरूरत रहती है लेकिन पट्टे नही बने हुए होने के कारण उन्हें अपनी सम्पत्तियों की एवज में वित्तीय संस्थानों से सहायता नही मिल पाती थी। नगर पालिका द्वारा पट्टे बना दिए जाने के उपरान्त अब जिसे अपनी निजी आवष्यकता जैसे रोजगार, षिक्षा, शादी विवाह आदि कार्यो के लिए वित्तीय मदद की आवष्यकता है वह वित्तीय संस्थानों से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकेंगे।
मंत्री प्रमोद जैन भाया के पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा, पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा उदपुरिया, पंसस मुकुटबिहारी सुमन, मण्डल अध्यक्ष महावीर पांचाल, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी डाॅ. इजहार खान (सीमा), कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाष जैन, नगर पालिका मांगरोल चेयरमेन कौषल किषोर सुमन, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज नागर रिझिंया, वार्ड पार्षदगण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जर्मनी में भारत के उच्च स्तरीय दल के साथ पोटाष खनन को लेकर की विषेश चर्चा

Such Tak

एक और कोरोना विस्फोट हमीरपुर में,एक दिन में 59 कोरोना पॉजटिव.

Web1Tech Team

महाराष्ट्र में चला सियासी खेल नैतिक और राजनीतिक से कहीं ज्यादा वैचारिक है

Such Tak