30/09/2023
धार्मिक बारा विशेष मनोरंजन मौसम हाडोती आँचल

बारां: किशनगंज में कलशयात्रा के साथ फूलडोल लोकोत्सव का हुआ आगाज

137 वें फूलडोल लोकोत्सव के अवसर पर पहली बार किशनगंज में सात दिवसीय मेले की शुरुआत

किशनगंज कस्बे में 137वें फूलडोल लोकोत्सव का आगाज कलश यात्रा व मायरे के कार्यक्रमों के साथ हुआ। दोपहर दो बजे कस्बे के बाबाजी के बाग से गाजे-बाजे, घुड़सवारों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई, जो चौमुखा बाजार, कटारिया चौक, प्रधानजी का मकान, पुराना थाना चौराहा, भोई मोहल्ला, बस स्टैंड होते हुए सहकारी भवन पहुंची। सहकारी भवन पर भगवान चारभुजा नाथ के ननिहाल से मौसाला लेकर आए मेहमानों का पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया।

यहां पर कांकड़ पहनावे की रस्म अदा की गई। इसके बाद शोभायात्रा वापस एसबीआई चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए चारभुजा मंदिर पहुंची। जहां मामा भात की रस्म अदा की। इस दौरान चारभुजा नाथ मंदिर के महंत गरुड़दास व गिरीश दास की सपरिवार पहरावनी की गई। 137वें फूलडोल लोकोत्सव के अवसर पर पहली बार आयोजित किए गए सात दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ एसडीएम सृष्टि जैन ने किया।

लोकोत्सव के शुभारंभ से पूर्व कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया। गणमान्य नागरिकों सहित युवा कस्बे के पटेल परिवार के आवास पर एकत्र हुए। यहां पर पटेल मनोज चौधरी परिवार की ओर से कस्बेवासियों का स्वागत किया गया। इसके बाद बैंडबाजे के साथ जुलूस के रूप में कस्बे के प्रमुख मार्गों से होली के रंग में रंगी हुई हंसी ठिठोलियां करती हुई युवाओं की टीम के साथ होलिका दहन स्थल पहुंचे। जहां पर पटेल मनोज चौधरी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया।

 

Related posts

बारां: अफीम बोने वाले किसानों ने फसल को अन्यायपूर्ण तरीके से नष्ट नहीं करने को लेकर ज्ञापन दिया

Such Tak

अमृतपाल का चाचा और ड्राइवर गिरफ्तार, पंजाब में हाई अलर्ट

Such Tak

चीन के जासूसी गुब्बारे की तरह भारत के पास एयरोस्टैट्स, 16 साल पुराने प्रोजेक्ट के भी मिले-जुले नतीजे

Such Tak