30/05/2023
खोज खबर बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण ने उठाए सवाल, ठेकेदार पर घटिया निर्माण का लगाया आरोप

बारां जिले में प्रसिद्ध तीर्थस्थली सीताबाड़ी से ग्राम ऊनी के लिए 15 दिन पहले ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन यह सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त होने लगी है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार के जरिए करीब 40 लाख रुपए की लागत से सीताबाड़ी से ऊनी गांव तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन सिर्फ 15 दनों में ही यह सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। निर्माण काम की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क के बीच बाइक खड़ी करने पर ही साइड स्टैंड सड़क में धंस रहा है। कई जगह ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहियों के निशान नजर आ रहे हैं, तो कहीं बीच सड़क में गड्ढों से गिट्टियां बाहर निकल रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण काम के दौरान उन्होंने ठेकेदार से गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देकर लीपा पोती कर दी गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी इस बात की शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

एईएन बोले- गुणवत्ता की करेंगे जांच
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (AEN) सुनील सोनी ने कहा कि सड़क नई नहीं बनाई है, बल्कि इसका सुदृढ़ीकरण कराया गया है। अगर घटिया निर्माण हुआ है, तो उसकी जांच की जाएगी। XEN एचपी मीणा ने कहा कि अभी निर्माण काम फाइनल नहीं हुआ है। करीब 100 मीटर में सील कोट होना बाकी है।

 

Related posts

बारां: संयुक्त माली सैनी समाज की आरक्षण के संदर्भ में आपातकालीन मीटिंग आज

Such Tak

बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की राजमाता सुशीला कुमारी का निधन

Such Tak

भीड़-उत्साह, शक्ति प्रदर्शन, संदेश हम होंगे कामयाब, भारत ​​​​​​​जोड़ो यात्रा, प्रदेश में 7 दिन पूरे : नवोदय की राह पर कांग्रेस

Such Tak