जिला प्रशासन, इनरव्हील क्लब एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन इकाई बाराँ के संयुक्त तत्वावधान में कई प्रतियोगिताओ का महिलाओ और बच्चों के लिए किया गया आयोजन…
अतिथि देवो भवः की परम्परा का निर्वहन मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जी जैन,अध्यक्ष जिला कलेक्टर नरेंद्र जी गुप्ता,अति विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजकुमार जी चौधरी,सी.ई.ओ.कृष्णा जी शुक्ला, विशिष्ट अतिथि आयुक्त ब्रजेश जी रॉय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जी जैन,जिला परिषद प्रभारी जूही जी अग्रवाल सहित दोनो संस्थाओ के सभी पदाधिकारियों ने अपनी पूरे समय उपस्तिथिति से किया। त्रिशला जैन अनिता सेठी ,ललिता टोंग्या,शिल्पा गर्ग एवम दोनो संस्थाओ के सभी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत चन्दन अक्षत, माला व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
अध्यक्ष त्रिशला जैन द्वारा अनिता सेठी द्वारा शब्द चन्दन से पूरे सदन का जोरदार स्वागत किया गया।स्वागत की इसी श्रखला में संस्था की सदस्यो सुमन ड्रोलिया,दिव्या जैन,सुलेखा जैन, कृष्णा राठौर एवं शिल्पा गर्ग द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से स्वागत किया।
प्रथम प्रतियोगिता खाना खजाना हुई जिसमें मीठे व्यंजन में प्रथम माया गोयल ,द्वितीय बुलबुल गोयल,तृतीय मीना गोयल मांगरोल से रही।
नमकीन व्यंजन में संगीता जैन प्रथम, द्वितीय प्रज्ञा गोयल, तृतीय खुशबू जैन रही।इस प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में रहे,जिला कलेक्टर नरेंद्र जी गुप्ता, ललिता टोंग्या व मृदुला मारु रही।
द्वितीय प्रतियोगिता, छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी जिसमे करीब 30 बच्चों ने भाग लेकर अपने टेलेंट को प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष चित्रा जैन द्वारा मोहक अंदाज में किया गया।प्रथम रहे शुभ अग्रवाल,दूसरे नम्बर पर निशिता गर्ग,तीसरे स्थान पर तनिष्कासिंघल,चतुर्थ स्थान पर मिष्ठी जैन रही।
एक शिक्षा प्रद संदेश के साथ चेरिका टोंग्या ने विचित्र वेश भूषा का मन मोहक प्राइज जीताकार्यक्रम के निर्णायक चन्दा ठाकुरिया,शिल्पा गर्ग सीईओ कृष्ण शुक्ला रहे|
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सजीली बीनणी यानि राजस्थानी वेशभूषा में रैम्प शो।सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सजीली बीनणी का खिताब मीना सांखला के नाम रहा।
फर्स्ट रनरअप रही प्रज्ञा गोयल एवं सेकंड रनर अप रही मेघना खत्री, तीनो ही प्रतिभागी को ताज पहना कर आकर्षक उपहार से नवाजा गया।
इनका निंर्णय देना कठिन था…
न्यारी बीनणी रही श्वेता ड्रोलिया,म्हारी लाडो नेहा अग्रवाल,प्यारी बीनणी पल्लवी जैन छबड़ा, सलोनी बीनणी अनामिका जैन छबड़ा रही।इस प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका उर्मिला जी जैन , जूही जी अग्रवालएवं अनिता सेठी ने निभाई।अंतिम प्रतियोगिता जोड़ी नृत्य में प्रथम चारु जैन व अंजलि रही।द्वितीय जोड़ी नेहा एवं मोना गौतम रही।
तृतीय स्थान पर अनामिका व पल्लवी की जोड़ी रही। इसमे निर्णायक रही त्रिशला जैन ,सुमन ड्रोलिया व कृष्णा खण्डेलवाल।
इस महा आयोजन का सम्पूर्ण संचालन नारी गौरव उर्मिला जी जैन द्वारा किया गया।
सभी प्रतियोगियो की असीमित ,निराली तैयारियां देखकर सभी अतिथि ,निर्णायक व सभी ऑडियंस चकाचोंध से हो गये।
सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
वहां पर आने वाले सभी आगन्तुको के लिए चाय बिस्किट की व्यवस्था भी की गई थी। दोनों संस्थाओ से रेखा अग्रवाल ,विनीता विजय प्रेरणा शर्मा,नीलम टोंग्या,मनीषा अनिता गोयलनीतू गुप्ता रुचि ठाकुरियाड्रॉक्टर नेहा गुप्ता सभीने रजिस्ट्रेशन व अन्य जिम्मेदारियां बख़ूबी निभाई।
बाराँ की सभी महिलाओं ने इस कार्यकम में पधार कर इस कार्यक्रम को शोभायमान किया। क्लब सचिव शिल्पा गर्ग द्वारा जिला प्रशासन ओर सभी मेहमानों का कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।