30/05/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम हाडोती आँचल

दानदाता व्यापारियो ने जनसेवार्थ राजकीय जिला चिकित्सालय को भेंट किये 75 पंखे, महासंघ की रही मुख्य भूमिका

जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय में आगामी गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय में भर्ती मरीज, व मरीजपरिजन तथा चिकित्सा कर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए बारां व्यापार महासंघ द्वारा दानदाता व्यापारियों से प्राप्त 75 पंखे राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निशुल्क भेंट किये
व्यापार महासंघ ललित मोहन खंडेलवाल मुख्य संरक्षक देवकीनंदन बंसल महामंत्री योगेश कुमरा प्रदीप कुमार जैन प्रवक्ता पीयूष गर्ग, ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय के लगातार हो रहे विस्तार  मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय को संसाधनों की काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा था जहां। सर्वाधिक रूप  से गर्मी से राहत देने के लिए कूलर और पंखों की सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही थी |

महासंघपदाधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय का जायजा लेने के बाद इस वर्ष
बड़ी संख्या में पंखे लगवाने का निर्णय लिया गया गत वर्ष व्यापार महासंघ द्वारा दानदाताओं से प्राप्त 25 कूलर राजकीय चिकित्सालय उपलब्ध कराए गए थे जो वर्तमान में पूरी सही हालत में है इस वक्त गर्मी की हालत को देखते हुए महासंघ ने पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करने के निर्णय के बाद  दानदाता व्यापारियों ने 75 पंखे अपनी ओर से महासंघ को उपलब्ध कराएं जिन्हें महासंघ ने आज दोपहर  जिला चिकित्सालय में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संपत राम नागर कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश को जन सेवार्थ उपलब्ध कराएं इस अवसर पर दानदाताओं सहित व्यापार महासंघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे गौरतलब है राजकीय चिकित्सालय को पिछले काफी वर्षों से अंतिम वस्त्र की व्यवस्था भी व्यापार महासंघ करता रहा है गत वर्ष करोना काल के दौरान भी व्यापार महासंघ ने राजकीय चिकित्सालय सहित जिले के अंता मांगरोल चिकित्सालय  को … काफी सहायता उपलब्ध है |

व्यापारी दान दाता, स्वर्गीय गीता देवी दुसाद स्मृति संस्थान मोहन लाल सरार्फ पोरवाल रामपुर स्वर्गीय राधेश्याम जी गोयल माल बमोरी की स्मृति मे परिजनोद्वारा स्वर्गीय सुरेश जी मारु की स्मृति लख्मीचंद स्वर्णकार की पु ण्य स्मृति वीरेंद्र ज्वेलर्स  प्रत्येक द्वारा पांच पांच पंखे उपलब्ध कराए गए वही गोविंद लाल राधाबाई सोनी रामादेवी मंगल की स्मृति  में तीन तीन पंखे तथाबृज मोहन सुखदेव प्रसाद  अशोक बत्रा कांट्रेक्टर सरोज कुमार जैन हाजी माजिद सलीम वाजिदसलीम नेशनल टेलर जानकी लाल बंसल आनंद बंसल द्वारा प्रत्येक द्वारा पांच पांच पंखे स्वर्गीय नीलम सोनी देवकीनंदन बंसल, नरेंद्र बत्रा, मनोज विजय, . हनसा बेन जाडेजा द्वारा दो -दो पंखे तथा दिवाकर जेम्स स्वर्गीय सूरजमल मंगल, स्वर्गीय सेजा भाई मंगल, प्रमोद गर्ग द्वारा भी एक-एक पंखा भेंट किया गया|

इस अवसर पर महासंघ उपाध्यक्ष कमलेश विजय विनोद कुमार जैन आनंद कुमार बंसल सत्यनारायण मंगल. मनोज कुमार मारू गुलशन पंजाबी राजेंद्र मित्तल सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे|

Related posts

ज्ञानवापी: मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग; कोर्ट का आदेश- प्रशासन शिवलिंग वाली जगह को तुरंत सील करके उसे सुरक्षा में ले

Such Tak

भूकम्प: कुदरत के कहर के सामने तुर्की और सीरिया में ऊंची-ऊंची इमारतें ढेर

Such Tak

जयपुर में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत का भव्य आयोजन, सीएम बनाने की मांग उठाई गई

Such Tak