आटोन में बेरवा समाज के द्वारा आयोजित दोज की रसोई में उमडा जनसैलाब..
आटोन सरपंच प्रतिनिधि एवम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवकिशन प्रजापति ने बताया कि विधायक मेघवाल की जैसे गाड़ी रुकी गणेश क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों ने गर्म जोशी से स्वागत किया, आतिशबाजी करके डीजे ढोल, नगाड़ों की धुन पर विधायक मेघवाल को ग्राम के मुख्य मार्गाे से होकर गुजारा जहा पर विधायक मेघवाल का जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर फूल मालाओं, आतिशबाजी, साफे बंधाकर स्वागत किया गया तथा ग्रामीणों की तरफ से आटोन ग्राम में हुए विकास के लिए विधायक पानाचंद मेघवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया | तत्पश्चात बैरवा समाज के दोज के कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ विधायक कोष से निर्मित चार दिवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की | कार्यक्रम में किशनगंज प्रधान प्रतिनिधि महावीर बैरवा भी मौजूद रहे, विधायक मेघवाल ने अपने उदबोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियो पर समाज का ध्यान आकर्षित किया और बताया कि शिक्षा ही सभी तालो की चाभी हैं, शिक्षा के बिना मानव का जीवन व्यर्थ हैं | इस तरह से सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आहवान किया | कार्यक्रम में आठ से दस हजार व्यक्तियों की मौजूदगी की चर्चा भी आम रही।