30/05/2023
खोज खबर धार्मिक बारा विशेष राजस्थान

श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की रजिस्ट्रेशन अवधि 30 अप्रेल तक बढाई

श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान बारां द्वारा आगामी 26 मई को सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन कार्य गत 15 मार्च से निरन्तर चल रहा है।
श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान के अध्यक्ष गौत्तम कुमार जैन ने बताया कि संस्थान के प्रेरणास्त्रोत राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा से आगामी 26 मई 2023 को  सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी धर्मो के वर-वधुओं का संस्था द्वारा अपने-अपने धर्म के रीति-रिवाज अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जावेगा। इस हेतु गत 15 मार्च से श्री बड़ां बालाजीधाम के सामने स्थित श्री महावीर निःशुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल एवं ट्रोमा सेन्टर पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रतिदिन विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह पंजीयन किए जा रहे है।
जैन ने बताया कि विवाह पंजीयन करवाए जाने की अवधि 22 अप्रेल तक थी, लेकिन खेती-किसानी के कार्यो की व्यस्तता से किसान एवं मजदूर भाई अब फ्री हो चुके है तथा अब शादी विवाह के लिए सम्बन्ध देख रहे है, ऐसे व्यक्तियों की मांग थी कि उनके विवाह योग्य बालक-बालिकाओं के पंजीयन हेतु अवधि में बढोतरी की जावे। अतः संस्था द्वारा विवाह पंजीयन अवधि को 30 अप्रेल रविवार तक कर दिया गया है।
जैन ने बताया कि विवाह पंजीयन करवाने हेतु आने पर सभी अपने साथ मूल दस्तावेज साथ में लेकर आवे तथा फोटो एवं स्टाम्प नोटेरी की व्यवस्था रजिस्ट्रेशन स्थल पर ही उपलब्ध रहेगी। जैन ने बताया कि नाबालिग वर-वधु का रजिस्ट्रेशन नही करवाएं। वर-वधु नाबालिग होने की स्थिति में अभिभावक स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा संस्था इसके लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही होगी।

 

Related posts

राजस्थान सरकार ने शुरू की अभिनव पहल, लोक कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

Such Tak

आफताब का नार्को टेस्ट खत्म:2 घंटे तक पूछे गए सवाल, बताया- श्रद्धा मोबाइल और कपड़े कहां फेंके

Such Tak

नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रत्याशी 24, 26, 28 को भर सकेंगे नामांकन

Web1Tech Team