30/05/2023
खोज खबर बारा विशेष राजस्थान

बारां: सखी क्लब ने किया किट्टी पार्टी का आयोजन

सखी क्लब बारां द्वारा कोटा रोड स्थित हरिकृपा ढाबे पर किट्टी पार्टी का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्षा उर्मिला जैन भाया, सचिव मंजू गर्ग ने बताया कि क्लब सदस्या आशा विजय की ओर से सखियों के साथ आपसी मेल-मिलाप एवं मनोरंजन हेतु एक मनोरजंक किट्टी पार्टी का आयोजन किया। सभी सखियों ने अक्षया तृतीया पर्व की एक-दूसरे को बधाईयां दी एवं विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया।


अध्यक्षा श्रीमती भाया व कोषाध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि “म्यूजिकल चेयर रेस कुछ हट के” में प्रथम स्थान संतोष कासलीवाल, द्वितीय स्थान सुनीता जैन एवं तृतीय स्थान डॉ. मधु गुप्ता ने प्राप्त किया। तम्बोला गेम का फुल हाउस मंजू गर्ग के नाम रहा। हम संग-संग प्रतियोगिता में उर्मिला जैन भाया एवं मधु शर्मा विजयी रही। अर्ली बर्ड का पारितोषिक डॉ. मधु गुप्ता के नाम रहा। सभी विजेता सखियों को आशा विजय की ओर से पारितोषिक भेंट किए गए।
इस दौरान प्रमिला कासलीवाल, मंजू बंसल, साधना जैन, ज्योति पारस, नीतू गुप्ता, शालिनी गुप्ता, भानू गर्ग, मंजू सोनी, मृदुला सोनी, त्रिशला जैन, श्वेता जैन, संतोष जैन आदि सखियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

 

Related posts

पंजोत के पास स्कूटी और टिप्पर की टकर, स्कूटी चालक की मौत.

Web1Tech Team

भारत जोड़ो यात्रा कल हरियाणा में प्रवेश करेगी: आज राजस्थान में आखिरी दिन, यात्रा में जुटी भारी भीड़, गहलोत-पायलट- चन्नी साथ चले

Such Tak

जयपुर : RTH पर गोविंद सिंह डोटासरा से बातचीत में नहीं निकला समाधान, 7 अप्रैल को निकालेंगे महारैली

Such Tak