30/05/2023
खोज खबर धार्मिक बारा विशेष मौसम राजस्थान

अग्रवाल महिला जागृति संगठन के द्वारा किया गया प्याऊ का उद्घाटन

प्याऊ कर रही गर्मी में गले तर, कहते हैं सेवा का कोई धर्म और न कोई जाति है, प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म..

अग्रवाल महिला जाग्रति संगठन बारां की और से बैशाख के महीने में बढ़ती गर्मी को देखते हुए अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गर्मी में आते जाते राहगीरों के लिए तेल फैक्ट्री स्थित निगम ऑफिस के सामने प्याऊ का उद्घाटन किया गया |
संस्थापक मंजू गर्ग ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों आने वाले राहगीरों को गर्मी में राहत पहुचाने के लिए ये नेक काम हमारे मंडल द्वारा किया गया, अध्यक्ष मंजू गोयल ने बताया कि सर्वप्रथम मंजू गर्ग भाभी से फीता काटकर उनका स्वागत किया गया और प्याऊ पर स्वस्तिक बनाकर जल देवता से विनती की, साथ ही गौमाता के लिए ठंडे पानी की सीमेंट की टंकियां भी रखी गई | मूूक प्राणियों की सेवा करना ही हमारी संस्कृति है, महामंत्री रैना अग्रवाल और कोषाध्यक्ष स्वाति झालावाडी ने बताया कि पक्षी संरक्षण अभियान के दौरान मंडल की ओर से सभी को परिंडे का वितरण किया गया जिससे शहर के अलग अलग जगह पर परिंडे लगाए जा सके। अक्षय तृतीया पर सभी को शर्बत पिलाकर मुह मीठा कराया गया, अंतरराष्ट्रीय भूमि दिवस के अवसर पर हमारी सभी सदस्य हरे रंग के परिधान में आई, हमारी धरती हमारे स्वास्थ और पर्यावरण को स्वच्छ हरा भरा बनाये रखने की अपील की है, इंसान पशु और पक्षी तीनों प्यासे ना रह पाये इसी को ध्यान में रखते हुए महिला मंडल के द्वारा एक छोटी सी कोशिश में सुधा गोयनका, आशा गोयनका, ममता गोयनका, अंजना अग्रवाल,  सुनीला अग्रवाल, अल्का जिंदल, उषा गोयल का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले, फ्रंटफुट पर खेल रहे सचिन पायलट समर्थक, क्या पड़ेगा आलाकमान पर प्रेशर

Such Tak

सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण ने उठाए सवाल, ठेकेदार पर घटिया निर्माण का लगाया आरोप

Such Tak

भारत से 317 रन से हारा श्रीलंका: वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार

Such Tak