इनरव्हील क्लब बारां द्वारा सत्र के प्रथम दिवस पर प्रथम प्रोजेक्ट के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और साथ ही साथ डॉक्टर डे और सीए डे को भी सेलिब्रेट किया गया। क्लब अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा जैन ने अपने शब्दचंदन द्वारा पधारे सभी अतिथियों को सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि क्लब ने अपने सत्र के शुभ शुरुआत रक्तदान महादान जैसे कार्यक्रम से की।
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि बारां जिलाप्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान करके हम कितनों को जीवन दान दे सकते हैं। रक्तदान करने से हमारे शरीर की कितनी बीमारियों का इलाज स्वतः ही हो जाता है। क्लब द्वारा डॉक्टर त्रिवेश वरदानियां, पीएमओ डॉक्टर सतीश गोयल, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. प्रिंसी टक्कर, डॉ. लक्ष्मी गोयल, डॉ. स्नेहलता श्रृंगी, डॉ. महेश गर्ग का सम्मान किया गया। क्लब सदस्य त्रिशला जैन द्वारा रक्तदान किया गया। क्लब द्वारा 15 यूनिट ब्लड एकत्रित करके ब्लड बैंक को सौंपा गया। कार्यक्रम में मृदुला मारू, बिंदु मारू, सुमन गोयल, चारू गुप्ता, त्रिशला जैन आदि उपस्थित रहे।