09/12/2023
अपराध खोज खबर बारा विशेष हाडोती आँचल

बारां: अंता के मऊ में जिला प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण, तोड़े मकान

100 बीघा सिवाई चक भूमि पर हो रखे थे पक्के निर्माण, 8 जेसीबी 2 टोप्लेन की ली मदद

बारां : अंता के पास मऊ मे प्रशासन ने एक दर्जन जेसीबी की सहायता से लगभग 100 बीघा सिवाई चक भूमि से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। सोरसन रोड के पास अतिक्रमण कर पक्के मकान और बाउंड्रीवाल बना लिए गए थे। जिन्हें एक दर्जन जेसीबी समेत पोकलेन मशीनों से ध्वस्त किया गया l प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह शुरू की l अतिक्रमण हटाने के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी बुलाया गया।

पहले भी अतिक्रमण हटाने गया था प्रशासन, विरोध के कारण लौटना पड़ा था

प्रशासन ने इससे पहले भी अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की थी। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते अतिक्रमण नहीं हटा पाए थे और पूरा प्रशासनिक अमला वापस लौट गया था। इसके बाद में अंता तहसीलदार की रिपोर्ट पर मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कवर लाल मीणा, सरपंच मधु सुदन सिंह समेत 11 लोगो के खिलाफ राजकार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया गया था।

 कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे अधिकारी 

कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जैन, अंता उप जिला कलेक्टर दीपक महावर, मांगरोल उप जिला कलेक्टर, बारां उप जिला कलेक्टर, अटरू उप जिला कलेक्टर मौजूद रहे। वहीं अंता पुलिस उप अधीक्षक तरुण कांत सोमानी, अंता तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, अंता थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर समेत बड़ी मात्रा में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Related posts

तेज आंधी और बारिश के साथ आज इन इलाकों में गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें

Such Tak

करण जौहर को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह? जानें कौन होगा होस्ट, कौन-कौन से कंटस्टेंट लेंगे हिस्सा : Bigg Boss OTT 2

Such Tak

बारां से बीसलपुर पहुंचेगा पार्वती और कूल नदी का पानी, 10 जिलों के गांवों को मिलेगा लाभ

Such Tak