मामूली कहासुनी को लेकर पति ने किया था हमला, कोटा में चल रहा था इलाज
बारां :केलवाड़ा थाना इलाके के ढीकवानी में पति द्वारा कुल्हाड़ी के हमले में गंभीर घायल महिला की इलाज के दौरान कोटा में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केलवाड़ा थाना एएसआई तुलसीराम ने बताया कि 8 मार्च को ढिकवानी निवासी सीमा जाटव और उसके पति प्रकाश के बीच कहासुनी होने लगी। जिसके बाद शराब के नशे में पति महिला से गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान बात बढ़ने पर प्रकाश ने पत्नी सीमा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल रूपसिंह ने बताया कि हमले में गंभीर घायल महिला को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने महिला को बारां रेफर कर दिया। महिला की हालत लगातार बिगड़ने पर डॉक्टरों ने महिला को कोटा रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला की हालत गंभीर होने पर उसके पर्चा बयान दर्ज नहीं हो पाए।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गंभीर घायल महिला का कोटा के अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है |