नाकोडा मार्केटिंग एजेन्सी बारां द्वारा प्रायोजित होली मिलन समारोह मुख्य अतिथि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं श्रीमती उर्मिला जैन भाया विशिष्ठ अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खण्डेलवाल, केट जिलाध्यक्ष कमलेश गोयल की उपस्थिति में बारां जिले के नाहरगढ, भंवरगढ, घट्टी, परानियां, किषनगंज, रामगढ, रेलावन, अन्ता, मांगरोल, बारां आदि कस्बो से पधारे सभी किराना व्यापारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने आपको मातृभूमि के प्रति समर्पित बताते हुए आगामी 26 मई को जैन तीर्थ पर होने जा रहे विशाल सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सभी व्यापारी बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंद परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह करवाने के लिए आग्रह किया।
व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खण्डेलवाल ने व्यापारियों को ऑनलाइन बिजनेस की कमियों के बारे में बताते हुए सावचेत किया।
केट के जिलाध्यक्ष कमलेश गोयल ने व्यापारिक विसंगतियों को दूर कर बहुत जल्दी ही एक प्लेटफार्म पर बिजनेस शुरू करने के लिए एक एप केट का लांच करने की घोषणा की गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख ने होली मिलन समारोह में पधारे हुए सभी व्यापारिक बंधुओं को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों को कभी भी, किसी भी काम के लिए उनकी जरूरत पडे तो निसंकोच होकर बताए।
कार्यक्रम के अंत में मनोज मारू ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगामी दिनों में पुनः इसी प्रकार की बिजनेस मीट आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।