सम्मेलन हेतु पंजीयन 15 अप्रेल तक
श्री महावीर गौषाला कल्याण संस्थान, बारां द्वारा आगामी 26 मई को सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन कार्य 15 मार्च से प्रारम्भ किया जा चुका है।
जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान बारां के प्रेरणास्त्रोत राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा से आगामी 26 मई 2023 को सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी धर्मो के वर-वधुओं का संस्था द्वारा अपने-अपने धर्म के रीति-रिवाज अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जावेगा। श्रीमती भाया ने बताया कि 15 मार्च बुधवार से विवाह पंजीयन कार्य प्रारम्भ हो चुका है एवं आगामी 15 अप्रेल तक श्री बड़ां बालाजीधाम के सामने स्थित श्री महावीर निःशुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल एवं ट्रोमा सेन्टर पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रतिदिन विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह पंजीयन किए जा रहे है।
श्रीमती भाया ने बताया कि उनके द्वारा विवाह पंजीयन स्थल पर पहुंच कर वहां पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता द्वारा करवाए जा रहे पंजीयन कार्य को देखा तथा उनसे बातचीत की। विवाह हेतु युवक-युवतियों के संस्था द्वारा कपडे, जूते चप्पल उपलब्ध करवाए जाने हेतु पंजीयन स्थल पर ही युवक-युवतियों के पैरों तथा कपडों के नाप लिए जा रहे है। इस हेतु संस्था द्वारा महिला एवं पुरूष दर्जी की व्यवस्था भी की गई है।
श्रीमती जैन ने बताया कि विवाह पंजीयन करवाने हेतु आने पर सभी मूल दस्तावेज साथ में लेकर आवे तथा फोटो एवं स्टाम्प नोटेरी की व्यवस्था रजिस्ट्रेशन स्थल पर ही उपलब्ध रहेगी। जैन ने बताया कि नाबालिक वर-वधु का रजिस्ट्रेशन नही करवाएं। वर-वधु नाबालिग होने की स्थिति में अभिभावक स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा संस्था इसके लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही होगी।
– उर्मिला जैन भाया, जिलाप्रमुख बारा