30/09/2023
खोज खबर बारा विशेष मौसम राजस्थान

बारां: जिले में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पोर्टल शुरू

26 जून तक करा सकेंगे किसान रजिस्ट्रेशन, एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी गेहूं की खरीद

जिले में सरकार की ओर से गेहूं के समर्थन मूल्य खरीद करने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है। इस पोर्टल पर अब किसान 26 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाकर गेहूं को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। साल 2023 के लिए सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार आरएमएस 2022-23 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का पहला कोटा संभाग में शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से केंद्र भी बना दिए गए है। रसद विभाग अधिकारियों के अनुसार राज्य में सर्मथन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। पोर्टल का लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट पर गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन नाम से उपलब्ध है। पोर्टल पर किसान गेहूं विक्रय के लिए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक पंजीयन करवा सकेंगे।

किसान की ओर से स्वयं अन्य माध्यम से पोर्टल पर पंजीयन करवाया जा सकेगा। पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड अनिवार्य है। जनाधार कार्ड में अंकित नामों में किसी भी नाम से पंजीयन करवाया जा सकेगा एवं जिस नाम से गिरदावरी होगी, उसी नाम का पंजीयन मान्य होगा। किसानों को उनकी उपज के समर्थन मूल्य का उनका बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। इसके लिए बैंक पासबुक जरूरी है। पंजीयन से पूर्व जनाधार कार्ड में खाते नंबर को अंकित करवाना अनिवार्य है। खाता संख्या व आईएफएससी कोड में विसंगति के लिए कृषक स्वयं उत्तरदायी होगा।

 

Related posts

नरेंद्र मोदी का अगला ड्रीम प्रोजेक्ट: न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक को फिर से जिंदा करना

Such Tak

बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की राजमाता सुशीला कुमारी का निधन

Such Tak

पंचायत चुनावों के आरक्षण रोस्टर में ‘बंदरबांट’, चहेतों को बांटी जा रही रेवड़ियां : निशांत

Web1Tech Team