30/05/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

ग्राम पंचायत सुंदलक के बमूलिया गांव के गुर्जर मोहल्ले से हटवाया अतिक्रमण, सीसी रोड का होगा निर्माण

बारां: ग्राम पंचायत सुंदलक के बमूलिया ग्राम में गुर्जर मोहल्ले शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब सरपंच सत्येंद्र मीणा की अगुवाई में अतिक्रमण हटाया गया। सरपंच मीणा ने बताया कि लोगों से समझाइस कर आम रास्ते का चौड़ाईकरण कर अतिक्रमण हटाया। आम रास्तों में आ रहे चबूतरे एवं आम रास्तों में आ रही दीवारों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। सरपंच मीणा ने कहा कि इस आम रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण करके रास्ते को नया स्वरूप दिया जाएगा, ताकि ग्रामवासियों व वाहन चालकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

ग्रामीणों ने भी गांव का स्वरूप बदले और गांव की गलियों में सीसी रोड बने इसी को देखते हुए सरपंच का सहयोग किया। सरपंच सत्येंद्र मीणा ने बताया कि लोगों ने घरों के आगे चबूतरें आदि बना रखे थे, जिसके कारण आम रास्ता शंकर हो गया था। जहां बडे वाहन निकलने में बडी परेशानी का सामन वाहन चालकों को करना पडता था। कई लोगों ने सीसी रोड निर्माण की मांग भी कई बार की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज गांव से अतिक्रमण हटाया गया, ताकी रोड का निर्माण सुगमता से हो सके।

Related posts

बारां: शराब लेने गए व्यक्ति को ठेकेदार ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Such Tak

चुनाव आयोग : अब 18 साल के बिना भी जुड़वा सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता इस पर पेश कर सकेंगे दावे व आपत्तियां

Such Tak

अडाणी मामले में विपक्ष का पैदल मार्च

Such Tak