बारां: ग्राम पंचायत सुंदलक के बमूलिया ग्राम में गुर्जर मोहल्ले शनिवार को दोपहर 2 बजे के करीब सरपंच सत्येंद्र मीणा की अगुवाई में अतिक्रमण हटाया गया। सरपंच मीणा ने बताया कि लोगों से समझाइस कर आम रास्ते का चौड़ाईकरण कर अतिक्रमण हटाया। आम रास्तों में आ रहे चबूतरे एवं आम रास्तों में आ रही दीवारों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। सरपंच मीणा ने कहा कि इस आम रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण करके रास्ते को नया स्वरूप दिया जाएगा, ताकि ग्रामवासियों व वाहन चालकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
ग्रामीणों ने भी गांव का स्वरूप बदले और गांव की गलियों में सीसी रोड बने इसी को देखते हुए सरपंच का सहयोग किया। सरपंच सत्येंद्र मीणा ने बताया कि लोगों ने घरों के आगे चबूतरें आदि बना रखे थे, जिसके कारण आम रास्ता शंकर हो गया था। जहां बडे वाहन निकलने में बडी परेशानी का सामन वाहन चालकों को करना पडता था। कई लोगों ने सीसी रोड निर्माण की मांग भी कई बार की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज गांव से अतिक्रमण हटाया गया, ताकी रोड का निर्माण सुगमता से हो सके।