अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एंव इण्डो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक सांस्कृतिक शिष्ट मंडल इण्डो नेपाल समरसता सोशल मिशल यात्रा के अंतर्गत जयपुर में राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मेलन एवं विचार प्रजेन्टेंशन का भव्य आयोजन किया गया। जहां पर सांगोद विधानसभा की ग्राम पंचायत लबानिया की कर्मठ समाज सेवी बालिका शिक्षा हितेशी महिला सरपंच अरूणा कपिल मारन को मुख्य अतिथि द्वारा नारी शक्ति शिरोमणी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
सरपंच अरूणा कपिल मारन का 12 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में अंतराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड कार्यक्रम नई दिल्ली में सम्मानित होना था, परन्तु किसी पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के कारणवश वे दिल्ली जाने में असमर्थ थी। इसी कारण लबानिया सरपंच श्रीमती मारन को जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवंम इन्डो नेपाल समरसता मंच के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन कार्यक्रम मेंं पारितोषिक वितरण कर नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया। सरपंच मारन के जयपुर में सम्मानित होने पर पंचायत समिति सांगोद व ग्राम पंचायत लिबानिया में हर्ष की लहर है। इस पर सरपंच अरूणा कपिल मारन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाजसेवी कपिल मारन ने बताया कि पंचायत समिति व ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच अरूणा कपिल मारन को श्रीफल, शॉल, मेडल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच के सचिव योगेश कुमार शर्मा ने अवगत करवाया कि आयोजित अंतरराष्ट्रीय समरसता कार्यक्र में महिला सरपंच अरूणा कपिल मारन का सम्मान कार्यस्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम को लेकर और महिला शसक्तीकरण में महिला सरपंच होने पर अग्रिणी भूमिका में रहने व अपनी प्रभावशाली लेखनी व उद्बोधन से किया गया है।