श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा 2222 वर-वधुओं के विषाल सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का 26 मई को आयोजन किया जा रहा है। इसमें कौमी एकता की मिशाल पेश करते हुए सभी धर्मो के वर-वधुओं का पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न होगा।
श्री महावीर गौशाला संस्थान के अध्यक्ष गौत्तम कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा कोटा रोड पर जैन तीर्थ के सामने नेशनल हाईवे-27 पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का 26 मई को आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वर-वधुओं को शुभाशीष प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्दसिंह डोटासरा, कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी श्री विरेन्द्र सिंह राठौड, स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार जी धारीवाल, मालवा माटी के संत कमलकिशोर जी नागर सहित अनेकों अतिथिगण पधार रहे है।
जैन ने बताया कि यह सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन कौमी एकता की मिशाल है जिसमें हिन्दू समाज की 36 कौमों के 2121, 111 वर-वधु अल्पसंख्यक समाज कुल 2222 वर-वधुओं का रीति रिवाज एवं विधि विधान के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जाएगा। हिन्दूओं के वर-वधुओं का गायत्री परिवार की टीम एवं अल्पसंख्यक समाज के वर-वधुओं का विवाह शहर काजी सहित अन्य काजियों द्वारा निकाह पढवा कर सम्पन्न करवाया जाएगा।
सुबह 10.15 बजे वरमाला कार्यक्रम सम्पन्न होगा तथा दोपहर 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 3.25 लाख हैक्टेयर के विशाल क्षेत्रफल में विभिन्न पाण्डालों की व्यवस्था की गई है। वर-वधुओं के लिए 4400 कोटेज, फेरो के लिए विशाल पाण्डाल, भोजन के लिए 17 रसोईयां एवं भोजन करने के लिए 34 पाण्डाल बनाए गए है जहां पर एक साथ एक बार में 60-70 हजार मेहमान भोजन कर सकेंगे। भोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर तक लगातार शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। यातायात व्यवस्था भी माकूल की गई है। लाखों की संख्या में इस कार्यक्रम मेें पधारने वाले सभी मेहमानों को बिठाकर ससम्मान भोजन करवाया जाएगा।