आदि गौड ब्राह्मण समाज बारां के बहुप्रतिक्षित नृसिंह भगवान के नोहरा परिसर का पट्टा बनवाए जाने पर मंत्री प्रमोद जैन भाया का समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
आदि गौड ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान के संरक्षक राजेन्द्र शर्मा रिटायर्ड नायब तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के नोहरे का पट्टा बनवाए जाने को लेकर काफी वर्षो से समाज प्रयासरत था, लेकिन पट्टा नही पा रहा था। इस समस्या के सम्बन्ध में समाज अध्यक्ष गिर्राज शर्मा बटावदा के नेतृत्व में समाजबंधुओं का प्रतिनिधि मण्डल राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से मिला। मंत्री भाया द्वारा उन्हें समाजहित में नोहरे का पट्टा शीघ्र बनवाकर दिलवाने का आश्वासन प्रदान किया था तथा इसी के तहत मंत्री भाया द्वारा नगर परिषद बारां के अधिकारियों से चर्चा कर समाज के नोहरे का पट्टा जारी करवाया गया।
गौड ब्राह्मण महासभा बारां के जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि समाज बंधुओं द्वारा बुधवार को भगवान नृसिंह जी के नोहरे में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद जैन भाया का समाज अध्यक्ष गिर्राज शर्मा बटावदा, महामंत्री रमेशचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष जीतू शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु शुक्ला, अध्यापक भंवरलाल शर्मा, सतीश शर्मा एडवोकेट, सीपी शर्मा, यतीश मण्डोरिया द्वारा शॉल, श्रीफल, साफाबंदी, कर स्वागत सम्मान किया गया। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ देवतुल्य के नेतृत्व में अजय शर्मा आदि युवाओं द्वारा मंत्री प्रमोद जैन भाया का परसा भेंट कर सम्मान किया गया।
मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा तैयार किया गया नोहरे का पट्टा समाज के वरिष्ठजनों को कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। मंत्री प्रमोद भाया ने इस अवसर पर कहा कि उनका बचपन से ही ब्राह्मण समाज के साथ विशेष जुडाव रहा है तथा उन्होनें आश्वासन दिया कि जब भी समाज को उनकी जरूरत महसूस हो वह निसंकोच बताए, वह हमेशा समाज की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। मंत्री भाया द्वारा सभी समाज बंधुओं को आगामी 26 मई को कोटा-बारां रोड पर ग्राम बमूलिया में नव निर्मित जैन तीर्थ के सामने सम्पन्न होने जा रहे सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने परिवारजनों सहित अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुनीत धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में पधारने हेतु निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के दौरान समाज के महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
