सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई |
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने (Kullu Bus Accident) से स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. कुल्लू के उपायुक्त (DC) आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्गने कहा कि जिला अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.