24/09/2023
देश

कुल्लू में प्राइवेट बस खाई में गिरी,बच्चों समेत 16 की मौत : कुल्लू बस एक्सीडेंट

सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई |

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने (Kullu Bus Accident) से स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. कुल्लू के उपायुक्त (DC) आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्गने कहा कि जिला अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

दो दुकान से 70 मीटर दूर खड़े थे, गौस-रियाज पकड़े जाते तो ये खंजरों से हमला करते : कन्हैया हत्याकांड में 5 आतंकी शामिल थे

 

Related posts

पढ़ाई के ‘सर्वोत्तम तरीकों’ का पता लगाने के लिए रामकृष्ण मिशन,अलीम मदरसा से मिल रहा है सरकारी पैनल

Such Tak

तीसरे वनडे में 6 रिकॉर्ड टूटे: गिल ने इमाम उल हक को पीछे छोड़ा, भारत अब वनडे में नंबर 1 पर

Such Tak

जाट महाकुंभ में उठी जाट समाज से सीएम बनाने की मांग, राजस्थान में जाट मंत्री पावरलेस

Such Tak