27/03/2023
देश धार्मिक

जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, आरोपियों का अतिक्रमण ढहाने की थी तैयारी

जहांगीरपुरी में दंगे के आरोपियों के अतिक्रमण को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। अदालत ने कहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम को फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि फिलहाल अतिक्रमण को गिराने की कार्रवाई को रोक देना चाहिए। नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे, कपिल सिब्बल, पीवी सुरेंद्रनाथ और प्रशांत भूषण ने अदालत में पक्ष रखा। दुष्यंत दवे ने निगम की कार्रवाई को अवैध बताते हुए कहा कि अतिक्रमण को ढहाने के लिए बुलडोजर भेजने से पहले लोगों को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था।

उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई पूरी तरह से अवैध है और किसी को भी नोटिस जारी नहीं किया गया। इस पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि दूसरे मामले के साथ ही कल इस पर सुनवाई की जाएगी। जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की ओर से मध्य प्रदेश में बुलडोजर से अतिक्रमण गिराए जाने के खिलाफ दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा हो रही थी और इसी दौरान जहांगीरपुरी का मुद्दा उठाया गया। इस मामले की दिल्ली हाई कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।

 

Related posts

ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके, शमी और सिराज ने बरपाया कहर

Such Tak

बारां: जिलाप्रमुख उर्मिला जैन भाया जिले से 5000 से अधिक महिलाओं को लेकर पहुँची भारत जोड़ो यात्रा में

Such Tak

बारां : मंडी में चोरियां होने से व्यापारियों और किसानों को हो रहा नुकसान

Such Tak