01/12/2023
देश

बस ने कार को मारी टक्कर, मनाली घूमने गए रींगस के डॉक्टर, पत्नी-पुत्र-पुत्री समेत परिवार के 7 की मौत

डाॅ. पूनियां ने रींगस सीएचसी प्रभारी डाॅ. विनाेद गुप्ता काे सुबह 8 बजे ही फाेन कर कहा था कि बॉस मैं आज  नहीं आ पाउंगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पूनियां ने 13 अप्रैल को ड्यूटी की। इसके बाद 4 दिन की छुट्टी लेकर गए थे।
हादसे में  पांच शव बरामद हो गए हैं। नन्हीं राजश्री और राजवी दोनों बह गईं। उनकी तलाश जारी है। डॉ. सतीश पूनिया की पत्नी सरिता पूनियां किशनमानपुरा में शिक्षक थीं। दक्ष 8वीं तो, राजवी का हाल में  स्कूल में एडमिशन हुआ था। साला राजेश देवंदा टीचर की कोचिंग कर रहा था। पत्नी रीना राजकीय विद्यालय गाेविंदगढ़ (जयपुर) में शिक्षक थी।
पंजाब के राेपड में साेमवार काे एक हादसे में रींगस (सीकर) के पास ठिकरिया गांव निवासी  डाॅ. सतीश पूनियां और  ढाणी मूंगावाली तन नांगल ढोढसर निवासी उनके साले राजेश देवंदा का पूरा परिवार खत्म हाे गया। मनाली से लौटते समय उनकी कार को 100 की स्पीड में एक निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार 35 फीट घिसटते हुए रेलिंग तोड़कर नहर में समा गई। हादसे में डॉ. पूनियां, उनकी पत्नी सरिता, बेटा दक्ष, बेटी राजवी, साला राजेश, उसकी पत्नी रीना, बेटी राजश्री की मौत हो गई। मैं रोपड़-मनाली नेशनल हाईवे पर अहमदपुर के पास से गुजर रहा था। कार (आरजे-23-सीडी-3877) के पीछे मेरी बाइक थी। तभी 100 की स्पीड में एक निजी बस ने मेरी बाइक को क्रास किया तो मैं डर गया। इसके बाद बस ने कार को टककर मारी और कार भाखड़ा नहर में गिर गई। 2 बार पानी के बाहर नजर आई। करीब 100 मीटर दूर तक बहती दिखी। गोताखोरों को बुलाया गया। ढाई घंटों की मशक्कत के बाद कार को पानी से निकाला गया। पांच के शव तो निकाल लिए गए, लेकिन राजवी और राजश्री की तलाश जारी है।’

Related posts

बारां: भव्य शोभायात्रा से होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत, भगवा रंग में रंगा हुआ है शहर

Such Tak

पहलवानों ने किया आंदोलन खत्म करने का ऐलान: साक्षी-विनेश-बजरंग बोले- आगे की लड़ाई कोर्ट में लडे़ंगे

Such Tak

जयपुर : भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू , विपक्ष के नेता उपनेता प्रतिपक्ष के नाम पर लग सकती हे मुहर

Such Tak