24/03/2023
देश मनोरंजन

पिंक सूट में छाईं आलिया भट्ट : शादी के बाद पहली बार दिखीं आलिया

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब सिंगल से मैरिड वुमन की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. आलिया ने 14 अप्रैल को अपने डार्लिंग रणबीर कपूर संग ड्रीम इंटीमेट वेडिंग की. शादी के बाद आलिया भट्ट को अब पहली बार स्पॉट किया गया. आलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनने के बाद आलिया के चेहरे पर ग्लो और खुशी साफ नजर आ रही है. बेबी पिंक कलर के सलवार-सूट में आलिया किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. आलिया ने सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है. न्यूड मेकअप और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए न्यूली मैरिड आलिया काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को ओपन हेयर और झुमकियों के साथ कंप्लीट किया है.

Related posts

गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा फाइनल में बनाई जगह

Such Tak

ICMR स्टडी : बुजुर्गों में इम्यून रिस्पांस को नियंत्रित कर सकता है BCG वैक्सीन जो कोविड से मौत का कारण बनता है

Such Tak

जहांगीरपुरी: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

Such Tak