11/12/2023
देश मनोरंजन

पिंक सूट में छाईं आलिया भट्ट : शादी के बाद पहली बार दिखीं आलिया

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब सिंगल से मैरिड वुमन की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. आलिया ने 14 अप्रैल को अपने डार्लिंग रणबीर कपूर संग ड्रीम इंटीमेट वेडिंग की. शादी के बाद आलिया भट्ट को अब पहली बार स्पॉट किया गया. आलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनने के बाद आलिया के चेहरे पर ग्लो और खुशी साफ नजर आ रही है. बेबी पिंक कलर के सलवार-सूट में आलिया किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. आलिया ने सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है. न्यूड मेकअप और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए न्यूली मैरिड आलिया काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को ओपन हेयर और झुमकियों के साथ कंप्लीट किया है.

Related posts

कोविड अलर्ट के बाद स्वास्थ्य मंत्री बोले- देश में जरूरी पाबंदियां आज से, वायरस और खतरनाक हो रहा है

Such Tak

राजस्थान कांग्रेस: बगावत करने वाले नेताओं को हाईकमान ने दी क्लीन चिट, पायलट ने कहा था कार्रवाई हो

Such Tak

देश का पहला प्राइवेट रॉकेट लॉन्च : श्रीहरिकोटा से भरी उड़ान, इससे कैब बुक करने जितनी आसान होगी सैटेलाइट लॉन्चिंग

Such Tak