02/04/2023
देश धार्मिक मौसम

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, करीब 10 हजार लोग गुफा के पास मौजूद; 5 से 6 लोगों की मौत की खबर

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालुओं के मौजूद होने की खबर मिली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए कई टेंट बह गए और पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया। घटना के तुरंत बाद NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करनाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है।

Related posts

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे आज: टीम इंडिया जीती तो वनडे में बनेगी नंबर-1

Such Tak

ALWAR:मंदिर पर चला बुलडोजर, आरोप प्रत्यारोप जारी, आखिर गुनहगार कौन ?? क्या जहांगीरपुरी का बदला लिया जा रहा है …

Such Tak

जम्मू कश्मीर: सिधरा में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, ट्रक में छिपे 4 आतंकी मारे गए

Such Tak