11/12/2023
देश

अमित शाह ने की बैठक :PFI के खिलाफ NIA का एक्शन, 11 राज्यों से 106 सदस्य गिरफ्तार

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने PFI से जुड़ी ऑफिस और सदस्यों के यहांं बड़ी छापेमारी की है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत 11 राज्यों में कई जगहों पर रेड पड़ी है. जानकारी के मुताबिक, PFI से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NSA, गृह सचिव, डीजी NIA सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक की है.

11 राज्यों से 106 सदस्य गिरफ्तार

NIA ने छापेमारी के दौरान 11 राज्यों से PFI के 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

  • आंध्र प्रदेश- 05
  • असम- 09
  • दिल्ली- 03
  • कर्नाटक- 20
  • केरल- 22
  • महाराष्ट्र- 20
  • पुडुचेरी- 03
  • राजस्थान- 02
  • तमिलनाडु -10
  • उत्तर प्रदेश- 08
  • PFI के अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में

    केरल में बड़े पैमाने पर छापेमारी चल रही है. केरल के मंजेरी में PFI के अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर भी छापेमारी हुई है. इस छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

    वहीं हैदराबाद में PFI के दफ्तर को सील कर दिया गया है. NIA, ED, पैरामिलिट्री ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्यालय को सील किया है. बिहार के पूर्णिया में भी एजेंसी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के भी कई जिलों में रेड पड़ी है. तमिलनाडु सहित कई राज्यों में NIA की छापेमारी के बाद पीएफआई कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

    18 सितंबर को 23 जगहों पर हुई थी छापेमारी

    इससे पहले भी NIA पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. 18 सितंबर को एनआईए ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर रेड मारी थी. ये छापेमारी भी ट्रेनिंग कैंप से जुडे़ मामले में की गई थी.

    वहीं NIA ने इस महीने की शुरुआत में भी पीएफआई मामले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 40 स्थानों पर छापेमारी की और चार लोगों को हिरासत में लिया था.

    ‘पायलट समर्थकों’ ने फेंके जूते, राजस्थान के मंत्री ने पायलट को दी चेतावनी, ‘अगर मैं लड़ने आया तो…’

Related posts

शिंदे सरकार का आते ही ठाकरे पर वार,मेट्रो कारशेड का फैसला पलटा,पवार को IT नोटिस

Such Tak

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला T-20 : बारिश के कारण टॉस में देरी, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Such Tak

बारां: पूर्व मंत्री सैनी ने कांग्रेस सरकार को घेरा, दौरे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष को नहीं है कोई सूचना ??

Such Tak