30/05/2023
खोज खबर देश बारा विशेष राजनीति हाडोती आँचल

बारां : गेहूं की बढ़ती आवक से मंडी में हो रही परेशानी

व्यवस्थाओं में किया बदलाव, एक दिन के अंतराल में होगी नीलामी

बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं सहित अन्य कृषि जिंसों की आवक बढ़ने लगी है। आवक बढ़ने से मंडी में जगह की कमी को लेकर किसानों को परेशानी हो रही है। आगामी दिनों में इससे भी अधिक आवक होने की उम्मीद है। ऐसे में मंडी प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। आगामी कुछ दिनों तक मंडी में गेहूं की नीलामी एक दिन के अंतराल में होगी, जबकि अन्य जिंसों की नीलामी नियमित चलेगी। इसी के तहत कृषि जिंस लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का प्रवेश रात 11 से अगले दिन सुबह 9 बजे तक ही दिया जाएगा। गेहूं लेकर आने वाले वाहनों का प्रवेश मेलखेड़ी रोड वाले गेट से होगा। अन्य जिंस का प्रवेश मुख्य गेट से ही किया जाएगा।

मंडी सचिव मनोज मीना ने बताया कि मंडी में गेहूं सहित अन्य कृषि जिंसों की आवक बढ़ने लगी है। शनिवार को भी मंडी में करीब 1 लाख 30 हजार कट्टे गेहूं की आवक रही थी। ऐसे में मंडी में गेहूं के ढेर लगे रहे। बढ़ती आवक को देखते हुए मंडी प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत सोमवार को सभी कृषि जिंस की नीलामी होगी। ऐसे में गेहूं और अन्य सभी जिंस लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रविवार रात 11 बजे के बाद प्रवेश दिया जाएगा, जबकि मंगलवार को गेहूं के अलावा अन्य सभी जिंस की नीलामी होगी। बुधवार को सभी जिंस की नीलामी होगी और गुरुवार को अवकाश रहेगा। शुक्रवार को भी जिंस की नीलामी होगी।

सचिव मनोज मीना ने कहा कि मंडी में कृषि जिंसों की अधिक आवक होने के कारण जिन व्यापारियों ने कवर्ड नीलामी शेड और नीलामी प्लेटफार्मों पर अपनी खरीदशुदा कृषि जिंसो की थप्पियां लगा रखी हैं और जिंस सुखाने के लिए फैला रखी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

राजे-राठौड़-राजवी में से किसी को जिम्मेदारी देकर राजपूतों को साध सकती है BJP: भाजपा की आपसी लड़ाई में फंसा नेता प्रतिपक्ष का सिलेक्शन

Such Tak

उमरान ने तोड़ी 148 रनों की पार्टनरशिप, महमूदुल्लाह आउट; बांग्लादेश 255/7 : भारत-बांग्लादेश दूसरा वनडे

Such Tak

संघ की विजयदशमी में पहली बार महिला चीफ गेस्ट : भागवत बोले- आबादी में धार्मिक असंतुलन

Such Tak