30/05/2023
देश

अन्जनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जिलाप्रमुख उर्मिला भाया पहुंची मध्यप्रदेश के परासली गांव

बारां शहर के कोटा रोड स्थित निर्माणाधीन जैन तीर्थ का आगामी 25 मई को प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाप्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा मध्यप्रदेश के परासली गांव में पहुंचकर आचार्य भगवंतों से चर्चा की गई।

जिलाप्रमुख एवं गुणवर्धन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीजय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थस्थल का बारां शहर के कोटा रोड पर ग्राम बमूलिया के निकट निर्माण कार्य चल रहा है। इस तीर्थधाम का प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 25 मई को सम्पन्न होगा। इस अंजनष्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य भगवंत पधारेंगे जिनका जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में उर्मिला भाया द्वारा मध्यप्रदेश स्थित परासली गांव पहुंचकर भगवान आदिनाथ जी के दर्शन व आरती की एवं प.पू.आचार्य प्रवर श्री वीररत्न सूरीश्वर जी महाराज, प.पू. श्री पदमभूषणरत्नसूरि जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं जन्म शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम पर चर्चा की।

 

Related posts

कर्नाटक में बवाल LIVE:राज्य के मंत्री का आरोप- मुस्लिम गुंडों ने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की; शिवमोगा में उपद्रव, स्कूल-कॉलेज बंद

Such Tak

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला T-20 : बारिश के कारण टॉस में देरी, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Such Tak

नीतीश कुमार: आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाई जाए

Such Tak