राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा मंहगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है जहां पर आज सभापति श्रीमती ज्योति पारस द्वारा लाभार्थियों को आवास योजना की राशी के चैक वितरीत किए गए।
नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की जन कल्याणकारी कांग्रेस सरकार द्वारा आम जनता के लिए बचत, राहत और बढत के उद्धेश्य से प्रस्तुत किए गए बजट के लाभों को आमजन के द्वार तक पहुंचाने हेतु कोटा रोड स्थित सहकार भवन में शिविर का आयोजन किया गया। आज नगर परिषद द्वारा आयोजित शिविरों में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की 10 योजनाओं के रजिस्ट्रेशन किए गए तथा उनके द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत राशि के चैक वितरीत किए गए।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित परिषद के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।