लघु उद्योग भारती की बारां इकाई द्वारा कार्यालय बालाजी राइस मिल पर लघु उद्योग भारती के 29वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया l सर्वप्रथम गणेश जी एवं भारत माता को माल्यापण कर दीप प्रज्वलन किया गया l अध्यक्ष वेद प्रकाश टक्कर ने सभी सदस्यों को लघु उद्योग भारती के कार्यों एवं सगंठन के बारे में बताया लघु उद्योग भारती, भारत वर्ष का सबसे बड़ा लघु उद्योगो की सेवा में समर्पित अखिल भारतीय संगठन है |
लघु उद्योग भारती की पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो में इकाइयां व सदस्य है ।राजस्थान पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा 115 इकाई और सदस्यो वाला प्रदेश है। लघु उद्योग भारती भारतवर्ष में छोटे उद्योगो के लिए कार्य करता है उनकी हर समस्याओं का निदान कराने में हमेशा तैयार रहता है। लघु उद्योग भारती के सहयोग से केद्र, राज्य सरकार एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा जीएसटी, पॉल्यूशन व उद्योगो की अन्य विभिन्न समस्याओं का निदान किया जाता है। लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक जम्मू (कश्मीर) में हुई जिसमे राजस्थान के चितोड़ प्रान्त के महासचिव बारां के पवन जी गोयल ड्रोलिया ने भाग लिया |
पवन गोयल ने जम्मू से लघु उद्योग भारती की 29वे स्थापना दिवस की बधाई दी l ततपश्चात प्रमुख, सम्मानित वरिष्ठ उद्यमी श्री राधेश्याम जी पारीक एवं कमल सिंह जी ठाकुर का शाल, श्रीफल से स्वागत किया गया एवं अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया l
लघु उद्योग भारती बारां इकाई में नये सदस्य योगेश सिंघल एवं पीयूष गोयल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l समारोह में प्रकाश टोंग्या , जिनेन्द्र जैन, शिखर चंद जैन, सत्य प्रकाश जालान, कमलेश बंसल, हेमराज बंसल, विष्णु गुप्ता, दीप पतिरा, मनीष गोधा, मधु सूदन बंसल, हर्षित बंसल, वैभव गोयल, प्रियांश खंडेलवाल, अक्षत टक्कर, अविनाश खंडेलवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया l सचिव अविनाश खंडेलवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती बारां के द्वारा शीतल जल प्याऊ का प्रारभ किया गया है l