जोया में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित किए जा रहे रामलीला महोत्सव में मेघनाद वध सलोचना सती अहिरावण व रावण वध का मंचन किया गया। मंचन के बाद मैदान में खड़े रावण के पुतले को श्रीराम ने अग्निबाण चलाकर आग लगा दी। देखते ही देखते रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, गिरीश गुप्ता, चंद्रभान तोमर, विपिन गुप्ता, अनिल त्यागी, राजू, गुड्डू, राजीव, शिवस्वरूप रुहेला एवं कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उधर, पतेई खालसा में तनाव के बीच रामलीला चल रही है। पिछले दिनों राम बारात रोके जाने से तनाव है।
इसी के चलते कमिश्नर और डीआईजी भी गांव का दौरा कर चुके हैं। शुक्रवार को पतेई खालसा में कड़ी सुरक्षा के बीच दशहरा मेले का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी महमूद आलम अंसारी और एएसपी विजय गौतम पहुंचे। एडीएम ने रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। तनाव के चलते गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
I’m thinking I’m back you want a war or you want to just give me a gun everything’s got a price rusty, I guess. You stabbed price rusty, the Devil in the back how good to see you again.
Steve Jobs
