30/05/2023
खोज खबर देश धार्मिक

नवनिर्मित जैन तीर्थ पर अंजनष्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उर्मिला भाया ने लिया टेन्ट व्यवस्थाओं का जायजा

बारां शहर के कोटा रोड स्थित निर्माणाधीन जैन तीर्थ का आगामी 17 मई से 26 मई तक 10 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, इसको लेकर जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाप्रमुख एवं गुणवर्धन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीजय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थस्थल का बारां शहर के कोटा रोड पर ग्राम बमूलिया कलां के निकट निर्माण कार्य चल रहा है। इस तीर्थधाम का प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 17 मई से 26 मई तक चलेगा। इस अंजनष्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य भगवंत सहित सम्पूर्ण भारत देश से समाजबंधु  पधारेंगे।

श्रीमती उर्मिला भाया द्वारा निर्माणाधीन जैन तीर्थ स्थल पर पहुंचकर वहां पर 10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजन हेतु युद्व स्तर पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। बाहर से पधारने वाले जैन संतो तथा समाज बंधुओं के ठहरने एवं प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु तैयार किए जा रहे भव्य टेण्ट पाण्डाल कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा 300 से अधिक संख्या में टेन्ट व्यवस्था के निमित्त कार्य कर रहे व्यक्तियों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए गए।

 

Related posts

भूकंप के झटकों से हिला राजस्थान, कुर्सी-सोफे-पंखे हिलने लगे, घरों से भागे लोग देर रात तक दहशत

Such Tak

Mahindra Scorpio 2022 का लॉन्च से पहले लीक हुआ पूरा डिजाइन और लुक, बाहर से ऐसी दिखती है ये पावरफुल कार

Such Tak

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर महाभारत जारी: राणा दंपत्ति को बताया गया BJP की भेड़-बकरी

Such Tak