30/05/2023
देश धार्मिक

जितेन्द्र सुरीश्वर महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव आयोजन को लेकर जिलाप्रमुख उर्मिला भाया ने ली तैयारी बैठक

जैन समाज के महान तपस्वी आचार्य देव श्रीमद् विजय जितेन्द्र सुरीश्वर जी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव को बारां जिले में धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिलाप्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा जैन कालोनी स्थित शांति भवन में समाज बंधुओं के साथ तैयारी बैठक आयोजित की गई।
श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि मेवाड देशोद्वारक के परमोपकारी 400 अट्टम तेले के महान तपस्वी पूज्यपाद आचार्य देव श्रीमद् विजय जितेन्द्र सुरीश्वर जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त रत्नत्रयी सूरी जितेन्द्र का जन्म शताब्दी महोत्सव एवं पूज्य जैन भवंगतों के बारां आगमन को लेकर समाज बंधुओं के साथ तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए आयोजित करने के लिए विचार-विमर्श किया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए एवं इस निमित्त आवश्यक जिम्मेदारियां समाज बंधुओं को सौंपी गई।
तैयारी बैठक में जैन श्वेताम्बर संघ अध्यक्ष निर्मल कुमार मारू, मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र रंगावत, महिला मण्डल, मंदिर एवं स्थानकवासी, नवयुवक मण्डल एवं स्थानकवासी युवा मण्डल टीम के सदस्य, प्रबुद्व नागरिक एवं समाज बंधुओं द्वारा भाग लिया गया।

Related posts

तीसरे वनडे में 6 रिकॉर्ड टूटे: गिल ने इमाम उल हक को पीछे छोड़ा, भारत अब वनडे में नंबर 1 पर

Such Tak

सचिन पायलट के सामने कैंडिडेट उतारेंगे असदुद्दीनओवैसी

Such Tak

सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 मई को, इतिहास रचने की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

Such Tak