‘नाम गुम जाएगा’, ‘दिल ढूंढता है’ जैसे गीतों के लिए मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया. उनकी पत्नी गायिका मिताली सिंह ने यह जानकारी दी.
वह 82 वर्ष के थे.
पांच दशक के लंबे करिअर में गायक ने दुनिया छूटे यार न छूटे (धर्म कांटा), थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान (सितारा), दिल ढूंढता है (मौसम), नाम गुम जाएगा (किनारा) जैसे कई प्रसिद्ध गीत दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ गाया था.
भूपिंदर सिंह ने मोहम्मद रफी, आरडी बर्मन, मदन मोहन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, गुलजार से लेकर बप्पी लाहिड़ी तक संगीत उद्योग के सबसे बड़े नामों के साथ काम किया था.
प्रसिद्ध गायिका मिताली सिंह के अनुसार, उनके पति को मूत्र में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.
मिताली ने बताया, ‘भूपिंदर को आठ से दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था. जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे. संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था.’