27/03/2023
खेल देश

टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, रोहित शर्मा और बुमराह का शानदार प्रदर्शन:

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ओवल मैदान, लंदन में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गवाएं इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया

वहीं इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में 30 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए, साथ ही 21 रनों का योगदान डेविड विली ने दिया। इसके अलावा जेसन रॉय जो रूट, बेन स्टोक्स और लियम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ी आज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 7 और मोईन अली ने 14 रनों का योगदान दिया। भारत ने इंग्लैंड से मिले लक्ष्य को 18.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान लंदन में खेला जाएगा। इंग्लैंड को पहला वनडे मुकाबले हराने में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभाई, इसके अलावा रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी शानदार बल्लेबाजी की, रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाते हुए 58 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली तो शिखर धवन ने 31 रन बनाए।

भारत की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाजी की गई जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के फैसले को सही ठहराते हुए 6 विकेट झटके, इसके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को एकदम बिखेर दिया और मात्र 6 ओवरों के अंदर ही इंग्लैंड ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। बुमराह ने जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टोन और डेविड विली का विकेट निकाला।

गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ से हालात, स्कूल-कॉलेज बंद; राजस्थान, महाराष्ट्र और एमपी में भी अलर्ट

Related posts

बागी विधायक लौटेंगे मुंबई ,महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट

Such Tak

अग्निपथ योजना: पढिये क्या कहा अजीत डोभाल ने

Such Tak

बारां: प्रदेश प्रभारी आरसी खुटिया 11 मार्च को बारां दौरे पर, कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की लेंगे बैठक

Such Tak