01/04/2023
देश

Commercial LPG Cylinder के दाम 198 रूपये घटे, एक साल में कितने बदले रेट?

महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए 1 जुलाई की सुबह एक राहत भरी खबर आई है. दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर  की कीमतों में 198 रुपये की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 2021 रुपये हो गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की है.

हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर सस्ता नहीं हुआ है. अब भी ये अपने पुराने रेट पर ही उपलब्ध है.

किस शहर में कितना हुआ कमर्शियल सिलेंडर का दाम

  • दिल्ली: 198 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें 2021 रुपये हो गई हैं.
  • मुंबई: यहां सिलेंडर 190.50 रुपये सस्ता हुआ है. इसकी नई कीमत 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 1981 रुपये हो गई है.
  • कोलकाता: में एलपीजी सिलेंडर 182 रुपये सस्ता हुआ और इसकी नई कीमत 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये हो गई है.
  • चेन्नई में सिलेंडर 187 रुपये सस्ता हुआ. नई कीमत 2373 रुपये से घटकर 2186 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गई है.
  •  कीमतें घटीं फिर भी पिछले साल से 500 रुपये महंगा

    कमर्शियल सिलेंडर कीमतें जरूर घटी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में इसकी कीमतों में जिस तरह से इजाफा हुआ है उसमें लोगों को अभी और राहत की उम्मीद रहेगी. पिछले साल 1 जुलाई को 19 KG के LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1550 रुपये थी जो अब कीमतें घटने के बाद भी एक सिलेंडर 2021 रूपये का मिलेगा. देखिए पिछले साल 1 जुलाई से इस साल एक जुलाई तक कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें कैसी रही हैं.

     

Related posts

भीड़-उत्साह, शक्ति प्रदर्शन, संदेश हम होंगे कामयाब, भारत ​​​​​​​जोड़ो यात्रा, प्रदेश में 7 दिन पूरे : नवोदय की राह पर कांग्रेस

Such Tak

जयपुर साहित्य के महाकुंभ का समापन आज: 5 दिन लगा मेला

Such Tak

IPL 2022 : चहल के आगे धराशाई हुई KKR, IPL 2022 की पहली हैट्रिक

Such Tak