जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अब अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान, बुलडोज़र पहुंचे
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के अभियान का पहले एलान किया था. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद बुधवार को अतिक्रमण हटाने
अतिक्रमण हटाने से पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने पूरे इलाके का जायज़ा लिया.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हम एनडीएमसी को अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा मुहैया कराएंगे. यहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं. हमारा ध्यान कानून और व्यवस्था पर है.”
इससे पहले डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी भी जहांगीरपुरी पहुंची थीं.
16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में पथराव और हिंसा हुई थी. हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हो गए थे.
नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर राजा इक़बाल सिंह ने अतिक्रमण रोधी अभियान पर कहा, “पूरी दिल्ली में अतिक्रमण हटाया जाएगा. पहले भी हमने अभियान के लिए सुरक्षा की मांग की थी लेकिन कुछ कारणों से एक्शन नहीं लिया गया.”
https://www.such-tak.com/country/jp/
दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा मामले में 14 गिरफ़्तार