30/05/2023
देश

शैली ओबेरॉय “AAP” से बनीं दिल्ली की मेयर, भाजपा उम्मीदवार ने लिया नाम वापस

आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर चुनी गईं, बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने अपना नामांकन वापस ले लिया. आम आदमी पार्टी की डॉ. शैली ओबेरॉय निर्विरोध चुनी गई. दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए बुधवार को एमसीडी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए. सदन में पर्याप्त संख्या नहीं होने के बावजूद बीजेपी ने एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए शिखा राय और सोनी पांडेय को उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद आप की प्रत्याशी डॉ. शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर चुनी गईं।

बुधवार को दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वोटिंग से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ने से अपने आप को किनारा कर लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय फिर से दिल्ली नगर निगम की मेयर चुन ली गईं। आप के मोहम्मद इकबाल को फिर से दिल्ली का डिप्टी मेयर चुन लिया गया है। इन दोनों ने 22 फरवरी को हुए चुनाव में भारी फजीहत के बाद जीत हासिल की थी। तब उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का था। जिसके खत्म होने पर बुधवार 26 अप्रैल को फिर से चुनाव होनी थी। इस चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी। ऐसे में आप के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिए गए।

2013 में AAP में शामिल हुई थीं शैली

शैली ओबेरॉय साल 2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं और 2020 तक पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं. शैली ओबेरॉय की पढ़ाई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से हुई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी कॉलेज से बीकॉम तो हिमाचल विश्वविद्यालय से एमकॉम किया. इसके उन्होंने एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल कर अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ाया. बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में उनके कई शोध पत्र तमाम जनरल में छप चुके हैं.

 

Related posts

अमृतपाल का चाचा और ड्राइवर गिरफ्तार, पंजाब में हाई अलर्ट

Such Tak

फ्लोर टेस्ट से गायब क्यों रहे MVA के 11 MLAs, कारण जानकर Congress की उड़ी नींद : MAHARASTRA

Such Tak

जयपुर : बीजेपी मुख्यालय के बाहर फूंका PM मोदी का पुतला, पूनिया को हटाया तो भड़क गया जाट समुदाय

Such Tak