ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा शनिवार को महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं । दिव्या मदेरणा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा शनिवार को महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं । दिव्या मदेरणा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, आज भारत जोड़ो यात्रा में हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हिस्सा लिया और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके बलिदान को याद किया। ट्वीट में उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो राहुल गांधी के साथ चलती हुई दिख रही हैं। इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। दिव्या मदेरणा के राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के सियासे मायने भी निकाले जा रहे हैं।
I am a proud Congressi to walk under the leadership of Shri @RahulGandhi ji who has a undying spirit to fight for peace , equality and harmony for India and its citizens. His unshakable commitment for the progress of better India is unbelievable. pic.twitter.com/lS0inM3LG1
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) November 19, 2022